1406 बोतलें, 279 अध्धे, 2360 पव्वे व 142 बोतलें बियर बरामद.
07 देशी कट्टा/ पिस्टल तथा 04 जिन्दा कारतूस बरामद किये.
05 मोरसाईकिलें, 02 कार व 02 मोबाईल फोन किये बरामद

फतह सिह उजाला
गुरूग्राम । 
पूरे हरियाण प्रदेश में चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण के अन्तर्गत सोमवार प्रातः गुरुग्राम पुलिस द्वारा भी प्रभावी रुप से विशेष अभियान आक्रमण चलाया गया।’

सोमवार को प्रातः से अपराधों की रोकथाम व आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस मुख्यालय, हरियाणा के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में चलाए गए विशेष अभियान आक्रमण के तहत गुरुग्राम पुलिस के 07 डीसीपी व 15 एसीपी के नेतृत्व में गुरुग्राम पुलिस की कुल 57 विशेष टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर रेङ करके प्रभावी तरीके से कार्यवाही करते हुए कई बड़ी  कामयाबी अर्जित की गई। इस अभियान दौरान अवैध शराब रखने/बेचने वाले कुल 54 आरोपियों को काबू करके उनके खिलाफ 55 अभियोग अंकित किए गए तथा उनके कब्जा से कुल 1406 बोतलें, 279 अध्धे, 2360 पव्वे व 142 बोतलें बियर बरामद की गई।

इस विशेष अभियान के दौरान नशीले/मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा कुल 12 आरोपियों को काबू करके उनके खिलाफ कुल 12 अभियोग अंकित किए गए, जिनके कब्जा से कुल 60 ग्राम स्मैक व 5.274 ग्राम गाँजा बरामद किया। अवैध हथियार रखने वाले कुल 7 व्यक्तियों को इस विशेष अभियान के दौरान काबू करके उनके खिलाफ कुल 7 अभियोग अंकित किए गए, जिनके कब्जा से कुल 07 देशी कट्टा/ पिस्टल तथा 04 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए है। इस विशेष अभियान के दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा कुल 16 उद्घोषित अपराधियों (पी.ओ.), 03 जमानोत्तर अपराधियों (बेल जम्पर्स) को गिरफ्तार किया गया।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस विशेष अभियान के दौरान जगह सरेआम पर जुआ खेलने/खिलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करके 3250 रुपयों की नगदी बरामद की गई। अन्य अपराधिक मामलों में संलिप्त कुल 06 आरोपियों को काबू करके गिरफ्तार किया गया तथा 05 मोरसाईकिलें, 02 कार व 02 मोबाईल फोन बरामद किए गए। इस विशेष अभियान में पुलिस उपायुक्त दक्षिण, गुरुग्राम में नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम जिसमें 01 ।ब्च्, 01 ैभ्व्, 01 प्देचमबजवत व 75 पुलिसकर्मियों शामिल किए गए। इस टीम द्वारा भौन्डसी जेल में रेङ की गई, किन्तु जेल में कोई भी प्रतिबन्धित वस्तु बरामद नही हुई।

error: Content is protected !!