सोहना बाबू सिंगला सोहना नगरपरिषद प्रशासन नवनिर्वाचित चेयरपर्सन व पार्षदों को शपथ दिलाने की कवायद में जुट गया है। ताकि परिषद के कार्यों को गति दी जा सके। जिसके लिए परिषद ने उपायुक्त को लिखित पत्र प्रेषित करके शपथ दिलाने को कहा है। परिषद प्रशासन का कहना है कि आम चुनाव हो जाने के बाद भी अभी तक शपथ नहीं दिलाई गई है। जिसके कारण परिषद का कार्य प्रभावित हो रहा है। सोहना नगरपरिषद के नवनिर्वाचित चेयरपर्सन व पार्षदों को शपथ दिलाई जायेगी या नहीं। इसको लेकर राजनीतिक पंडितों के मंथन जारी है। तथा नागरिकों में उक्त विषय चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि सरकार ने चैयरमैन व पार्षदों का लिखित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। किंतु प्रशासन द्वारा अभी तक भी शपथ नहीं दिलाई गई है। जिससे पार्षदों में काफी मायूसी है। तथा चयनित पार्षदगण प्रशासन को कोसने में लगे हुए हैं। विदित है कि सोहना नगरपरिषद का आम चुनाव 19 जून को सम्पन्न हुआ था। जिसमें भाजपा उम्मीदवार अंजू देवी ने चेयरपर्सन पद की जंग जीती थी। इसके अलावा परिषद के 21 पार्षद चुनाव में जीते थे। परंतु चन्द दिनों में ही उक्त मामला माननीय हाईकोर्ट में पहुँच गया था। विरोधी उम्मीदवार ललिता ने नवनिर्वाचित अंजू देवी पर शैक्षणिक योग्यता का आरोप लगा कर याचिका दायर कर दी थी। जिसपर अदालत ने 28 दिनों के अंदर सरकार से जवाब तलब किया है। ताकि शैक्षणिक योग्यता के आरोपों की असलियत का पता चल सके। क्या प्रशासन शपथ दिलाने में सक्षम होगा। मामला माननीय हाईकोर्ट में पहुँच जाने से शपथ दिलाने में बाधा उतपन्न हो गई है। तथा प्रशासन को सभी कदम सोच समझ कर उठाने पड़ेंगे। अदालत में चेयर पर्सन का विवाद विचाराधीन है। नगर परिषद ने भेजा पत्र सोहना नगर परिषद ने उपायुक्त को लिखित पत्र भेजकर चेयर पर्सन व पार्षदों को शपथ दिलाने को कहां है।सूत्र बताते हैं कि परिषद प्रशासन ने पत्र में कहा है कि आम चुनाव संपन्न हो चुका है तथा चेयरपर्सन व पार्षद गण चुने जा चुके हैं किंतु उन को शपथ आज तक भी नहीं दिलाई गई है। जिसके कारण परिषद के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। परिषद प्रशासन ने नियम अनुसार शपथ दिलाने को कहा है। Post navigation सोहना में सीएम विंडो बनी दिखावा, परिषद अधिकारी कर रहे मनमानी……… नहीं हो रहा समाधान ! नगर परिषद कर्मचारियों पर गिरेगी जल्दी ही गाज…….. परिषद ने किए नोटिस जारी