तीन गाडिया इम्पाउंड कर 43 हजार का आरटीए ने चालान काटा. सामग्री के सैम्पल सील करके लैब में जांच के लिए भेजे गए. पवित्र जल के नाम से कैम्पर सप्लाई करने वाले बोरवेल सील फतह सिंह उजाला पटौदी। सोमवार अलसुबह मुख्यमंत्री उडन दस्ते ने बाला जी नगर कॉलोनी में अवैध रूप से चल रही दो बर्फ फैक्टरी, पवित्र जल मिनरल वाटर सप्लायर, एक कुलचे बनाने की बेकरी के बोरवेल सील किए और तीन गाडिया इम्पाउंड करके 43 हजार का आरटीए ने चालान काटा । इसके साथ ही कुलचा बेकरी में तैयार कुलचो व अन्य सामग्री के सैम्पल सील करके लैब में जांच के लिए भेजे गए। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हुआ था । मुख्यमंत्री उडन दस्ते में शामिल इंस्पैक्टर धर्मबीर यादव ने बताया कि डीएसपी इन्द्रजीत यादव के दिशा निर्देशन में छापेमारी की गईं है । अवैध रूप से चल रही बर्फ फैक्टरी, कुलचा बेकरी, अवैध रूप से पानी का दोहन करके कैम्पर सप्लाई करने की सूचना मिली थी । टीम का गठन करके सोमवार सुबह 5 बजे विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियो को शामिल किया गया । टीम ने पवित्र जल के नाम से कैम्पर सप्लाई करने वाले सप्लायर की तीन गाडिया इम्पाउंड करके 43000 रूपये का जुर्माना लाया तथा उसके दो बोरवेल सील किए गए । इसके अलावा पप्पू मीणा की बर्फ फैक्टरी व बोरवेल सील किए गए । धर्मवीर की बर्फ फैक्टरी व कुलचे की बैकरी के बोरवेल सील किये और कुलचे तथा निर्माण सामग्री के सैम्पल भरे गए है प् उन्होने बताया कि उपरोकत फैकटरियों के मालिको से विभागों द्वारा जारी दस्तावेज मांगे गए । लेकिन किसी ने भी दस्तावेज उपलब्ध नही कराये । उन्होने बताया कि फर्रुखनगर क्षेत्र में किसी भी गैरकानूनी कार्य की सूचना मिलते ही छापेमारी करके विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । इस मौके पर सब इंस्पैक्टर ब्रह्मप्रकाश यादव, सतबीर सिहं, एएसआई अशोक, सुनील , एचसी मनोज कुमार, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के एसडीओ दिवांशु, ग्राम सचिव राव बलवान सिहं, डीएफओ डा श्याम लाल, बिजली विभाग के जेई तकदीर दलाल, आरटीए इंस्पैकटर प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे । Post navigation खट्टर सरकार की विफलता ने अपराध को भी बनाया मुनाफा का बाजार : सुनीता वर्मा उदयपुर-अमरावती घटना से आक्रोशित लोगों को विरोध प्रदर्शन