अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि श्री अमित शाह जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी. एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया. 

चंडीगढ़. हरियाणा कांग्रेस से निष्कासित सीनियर नेता और आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई  ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात की. कुलदीप बिश्नोई ने दोनों नेताओं संग हुई मुलाकात की फोटोज अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की. वहीं इस मुलाकात से पहले उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर लगे कांग्रेस की अंतरिम चीफ सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ वाले फोटो को हटा लिया.

वहीं अमित शाह से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होनें ट्विटर पर लिखा कि श्री अमित शाह जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी. एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया. भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है. “अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना…”

वहीं जेपी नड्डा के साथ भी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं श्री जेपी नड्डा जी से मिलकर अति गर्वित हुआ. उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मिलों अलग दिखाता है. उनकी सक्षम अध्यक्षता में, बीजेपी ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है, मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.

वहीं इन दोनों नेताओं से मुलाकात करने से पहले कुलदीप बिश्नोई ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होनें लिखा था कि फिर से प्रयास करने से मत घबराना, क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी. बता दें कि बहुत दिनों से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कुलदीप बिश्नोई जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. जिस तरह उन्होंने अब इन दोनों नेताओं से मुलाकात की है तो लग रहा है कि वो जल्द ही इसकी घोषणा भी कर सकते हैं.

error: Content is protected !!