वर्तमान राज्य सरकार पशुपालन और कृषि क्षेत्रों में मैट्रिक करने के बाद युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगारपरक प्रशिक्षण देगी-जे. पी. दलाल कैनेडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स (सीएचसीसी) के सदस्यों से कहा, प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं का रोजगार के लिए करें मार्गदर्शन चंडीगढ़, 10 जुलाई – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और पशुपालन डेयरिंग मंत्री श्री जे. पी. दलाल ने कहा है कि कनाडा के कैनेडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स (सीएचसीसी) ने हरियाणा के साथ कृषि क्षेत्र में सहयोग करने के लिए विशेष रूप से अपनी रुचि और इच्छा जताई है। श्री जे.पी. दलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ब्राजील और कनाडा के दौरे पर है और इस दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कनाडा में ब्रैम्पटन, ओंटारियो में कैनेडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स (सीएचसीसी) के सदस्यों के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कैनेडियन हिंदू चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का स्वागत किया और उनका सम्मान भी किया। इस मुलाकात के दौरान मंत्री ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार पशुपालन और कृषि क्षेत्रों में मैट्रिक करने के बाद युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगारपरक प्रशिक्षण देगी और कनाडा और अन्य देशों में विभिन्न अवसरों को खोजने के लिए इन युवाओं का मार्गदर्शन करने हेतु उन्होंने सीएचसीसी से अनुरोध भी किया। बैठक के दौरान कनाडा में हरियाणा राज्य के साथ कृषि और संबद्ध क्षेत्र के व्यापार के अवसरों का पता लगाना, हरियाणा राज्य में निवेश करने के लिए संयुक्त उद्यम समूहों की पहचान करना और पूरक सहयोग के लिए कृषि और संबद्ध क्षेत्र की प्रौद्योगिकियों की पहचान करने पर भी चर्चा व विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में नियंत्रित पर्यावरण, कृषि, सतत खाद्य उत्पादन, कृषि जैव प्रौद्योगिकी और जैव अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर भी चर्चा और विचार विमर्श हुआ। कृषि मंत्री ने कनाडा के एक प्रतिनिधिमंडल को हरियाणा राज्य का दौरा करने के लिए आमंत्रित भी किया, जिसे सीएचसीसी ने अगले महीने तक हरियाणा आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया। उल्लेखनीय है कि कैनेडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स कनाडा का पहला संगठन है जो हिंदू व्यावसायिक उद्यमों, युवा पेशेवरों और अन्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए समर्पित है। इस संगठन में शामिल लोग अपने-अपने क्षेत्रों में शीर्ष पर हैं। हरियाणा से गए हुए प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री रणधीर सिंह गोलन, हरियाणा वेयरहाउस निगम के अध्यक्ष श्री नयनपाल रावत, हरियाणा वन विकास निगम के चेयरमैन धर्मपाल गोंदर, हरियाणा पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी शामिल है। इस बैठक में सीएचसीसी के अध्यक्ष नरेश चावड़ा, सुरेश अग्रवाल, भावेश भुट, भारत चावड़ा, सीएचसीसी के निदेशक मंडल अभिराम साहू, सीएचसीसी के संस्थापक निदेशक गणेश परिदा, सीएचसीसी बोर्ड के सलाहकार प्रशांत श्रीवास्तव, रवि हुडा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation खट्टर सरकार पिछडे वर्गे के संवैद्यानिक अधिकारों पर हथौडा चलाने का कोई मौका नही चूकती। विद्रोही कुलदीप बिश्नोई ने ट्विटर से हटाई सोनिया-राहुल की फोटो, अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात