अपने कार्यकाल में एक भी भर्ती पूरी नहीं कर सकी खट्टर सरकार : दीपक धनखड़
प्रदेश के एक-एक कॉलेज में जाकर युवाओं को करेंगे जागरूक : दीपक धनखड़
पंजाब सरकार की पहले 100 दिनों में 50 हजार नौकरी देने की तैयारी : दीपक धनखड़

रोहतक, 9 जुलाई – नंबर वन हरियाणा का नारा देने वाली खट्टर सरकार ने प्रदेश को बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर वन बना दिया है। पेपर लीक के मामले में भी सरकार नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। ये बात शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उनके साथ प्रदेश महिला अध्यक्ष राही शर्मा भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों की लंबी फौज खड़ी हो गई है। 11 लाख के करीब युवाओं ने सीईटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। ग्रुप सी और ग्रुप डी की 26 हजार भर्तियों के लिए इतने युवाओं का रजिस्ट्रेशन दिखाता है कि प्रदेश में बेरोजगारी रिकॉर्ड तोड़ रही है।

उन्हें हाल ही में जारी सीएमआईई की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा पिछले 4 साल से बेरोजगारी दर के मामले में नंबर वन बना हुआ है।

दीपक धनखड़ ने पेपर लीक के मामले में बोलते हुए कहा कि अभी तक 25 से ज्यादा भर्ती परीक्षाएं लीक हो चुकी हैं। युवा हताशा और निराशा में नशे और अपराधों की तरफ बढ़ रहे हैं। प्रदेश में आम आदमी पार्टी युवाओं के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर उभर रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के 100 दिनों के कार्यकाल में ही 50,000 से ज्यादा भर्तियों की तैयारी की जा चुकी है। ऐसा ईमानदारी और नेक नियत से संभव हो पाया है। आज युवा जागरूक हो चुका है, धर्म और जात पात की राजनीति से हटकर विकास और ईमानदारी की राजनीति चाहता है।

वहीं उन्होंने संगठन विस्तार को लेकर कहा कि सीवाईएसएस के पदाधिकारी प्रदेश के एक-एक कॉलेज में जा कर छात्रों को जागरूक करने का काम करेंगे। आने वाले समय में सीवाईएसएस छात्र हितों को बात करने वाला एक मात्र संगठन होगा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी महिला प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुश राणा, आईसी कॉलेज से भारती और अंकुर बोहरिया भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!