–फरसाधारी पहले ही गौड़ संस्था की जमीन पर अपना कब्जा ले चुके हैं- जयहिंद
–सरकार गौड़ संस्था के लिए 100 करोड़ रुपया दे तब सरकार का करेगे शुक्रिया- नवीन जयहिंद
–प्रदेश सरकार ब्राह्मणों का ईबीपीजी बहाल करने के साथ ब्राह्मण कल्याण आयोग का करे गठन- जयहिंद
–भगवान परशुराम के प्रतीक फरसे को रखने की कानूनी मान्यता दे सरकार- नवीन जयहिंद

बंटी शर्मा

रोहतक 6 जुलाई- पहरावर गांव में गौड़ संस्था की जमीन का मामला एक बार फिर गरमा गया हैं गौड़ संस्था की जमीन को लेकर नगर निगम द्वारा लगाए गए बोर्ड को उखाड़ने पर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी हैं पहरावर गांव में गौड़ संस्था की जमीन की लड़ाई की शुरुवात नवीन जयहिंद ने शुरू की थी इससे पहले पिछले 13 साल से गौड़ संस्था के सदस्य सरकार के सामने विनती करके थक चुके थे नवीन जयहिन्द ने भगवान परशुराम जयंती पर 37 बिरादरी को हजारों की संख्या में इक्कठा करके सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजा दिया था ओर खुलेआम पहरावर गांव में गौड़ संस्था की जमीन पर हजारो फ़रसेधारियो ने फरसे लहराए थे पहरावर गाँव की जमीन मामले को लेकर सरकार ने कमेटी का गठन किया हुआ हैं जिसका नोटिफिकेशन जारी होना बाकी हैं

नवीन जयहिन्द ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को सीधी ओर सरल भाषा समझ नही आती हैं इसलिए सरकार को दूसरी भाषा मे समझाना पड़ता हैं पहरावर गाँव की जमीन गौड़ संस्था की हैं सरकार ने कमेटी बनांकर ब्राह्मण समाज पर कोई अहसान नही किया हैं पहरावर गाँव की जमीन पर ब्राह्मण समाज 37 बिरादरी के साथ मिलकर पहले ही कब्जा ले चुका हैं अब सरकार का कमेटी बनाना और मीडिया में ये कहना कि सरकार ने गौड़ संस्था की जमीन संस्था को वापिस दे दी हैं ये सिर्फ सरकार का ड्रामा हैं और अब ब्राह्मण समाज प्रदेश की खट्टर सरकार का ये ड्रामा नही चलने देगा

सरकार ब्राह्मणों का इबीपीजी कोटा बहाल करे – जयहिंद

नवीन जयहिन्द ने बताया कि अगर वास्तव में ही प्रदेश की खट्टर सरकार ब्राह्मण समाज की सच्ची हितैषी हैं तो खट्टर सरकार द्वारा रद्द किया गया इबीपीजी कोटा बहाल करे ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके और इसके साथ ही अन्य राज्यो की तर्ज पर ब्राह्मण समाज कल्याण आयोग का गठन करे ताकि समाज के गरीब परिवारो का कल्याण हो सके जयहिन्द ने सरकार से दोहली वाली जमीन मामले पर भी संज्ञान लेने की बात कही ताकि दोहली वाली जमीन को असली हकदार मिल सके एव भगवान परशुराम के प्रतीक फरसे को कानूनी मान्यता देने की मांग की ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति भगवान परशुराम के प्रतीक फरसे को साथ लेकर चलने पर अपने आप पर गर्व महसूस करे

सरकार गौड़ संस्था के लिए दे 100 करोड़ रु – नवीन जयहिंद

नवीन जयहिन्द ने गौड़ संस्था की जमीन के लिए 100 करोड़ रु की भी मांग की ताकि संस्था 37 बिरादरी के लिए स्कूल कालेज ओर हॉस्पिटल बनवा सके जबकि भगवान परशुराम का मंदिर गौड़ संस्था की जमीन पर ब्राह्मण समाज अपने आप बनवायेगा फिर भी यदि खट्टर सरकार मंदिर के लिए कुछ दान देना चाहे तो ब्राह्मण समाज उनका सम्मान करेगा क्योकि गौड़ संस्था की जमीन की वापसी की वाहवाही बेबुनियाद हैं जब जमीन ही गौड़ संस्था की थी तो वापिस करने का क्या औचित्य रह गया और किस बात का डिवलोपमेंट चार्ज जमीन पर लगाया गया जबकि इस जमीन पर सरकार या नगर निगम द्वारा एक ईंट भी नही लगाई गई

गौरतलब हैं पहरावर गांव की गौड़ संस्था की जमीन का मुद्दा उठाकर नवीन जयहिन्द ने ब्राह्मण समाज मे जागरूकता लाने का काम किया हैं नवीन जयहिन्द के द्वारा बुलडोजर लेकर बोर्ड उखाड़ना, भगवान परशुराम के मंदिर बनाने की घोषणा करना, विवादित जमीन पर हजारो फरसेधारियो का हवा में फरसे लहराना , गौड़ संस्था की जमीन पर ब्राह्मण समाज के कब्जे का बोर्ड लगाना, ब्राह्मण समाज का हाशिये पर पड़े युवाओ में जागरूकता लाना, नवीन जयहिन्द पर एफआईआर का दर्ज होंने पर भी ना घबराना, बुलडोजर ओर फरसा लेकर थाने में गिरफ्तारी देने पहुँचना जैसे कार्य करने से नवीन जयहिन्द को ब्राह्मण समाज अपना मसीहा मान चुका हैं और प्रदेश में नवीन जयहिन्द में ब्राह्मण समाज को एक आशा की किरण दिखाई दे रही हैं जो समाज की उम्मीदों पर खरा उतर सकता हैं क्योकि ब्राह्मण समाज के युवाओ का कहना हैं कि जितना शोषण समाज का वर्तमान सत्ता में हुआ हैं इतना शोषण किसी भी सरकार में नही हुआ बेरोजगार युवाओं को उनका हक नही मिल रहा हैं ओर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने उन्हें मिला हुआ इबीपीजी कोटा भी रद्द कर दिया जिससे युवाओ को रोजगार न मिलने से समाज आर्थिक रूप से टूट चुका हैं

error: Content is protected !!