बंटी शर्मा पानीपत 9 जुलाई- पानीपत जिले में आज एक कहर देखने को मिला हरियाणा के पानीपत जिले में एक रिटायर्ड फौजी व वर्तमान में पॉल्यूशन विभाग में चपड़ासी के पद पर तैनात एक व्यक्ति ने रोहतक के सांसद पर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया पानीपत जिले में अपनी भांजी की शादी में शामिल आए व्यक्ति ने सांसद के सुरक्षा कर्मियों पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया जिसकी जद में होमगार्ड के दो जवान आ गए आरोपी ने एक होमगार्ड के जवान का पैर और एक का बाजू तोड़ दिया इसके साथ ही आरोपी ने सांसद के कमांडो को भी गाड़ी से टक्कर मार दी आरोपी को बड़ी मकसद से काबू किया गया आरोपी विनोद पुत्र महेंद्र निवासी डिडवाड़ी जिला पानीपत के खिलाफ होम गार्ड की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं घायल होमगार्ड की शिकायत पर आरोपी पर आईपीसी की धारा 186, 353, 332, 333 व 506 के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया हैं होमगार्ड नवीन की शिकायत में बताया गया हैं कि वह गांव रिसालू पानीपत का रहने वाला हैं ओर पानीपत के सेक्टर 29 में होमगार्ड की नोकरी करता हैं और वह पीसीआर 3 पर तैनात हैं 8 जुलाई को उनकी गाड़ी की ड्यूटी सांसद की पायलट के लिए लगी हुई थी सांसद बारात के साथ साथ पैदल चल रहे थे ओर बरात बरसत रोड एक एक गॉर्डन में जा रही थी की अचानक एक काली क्रेटा HR 06AY 2874 का ड्राइवर ने जब आगे जाने की जिद की तो सांसद के कमांडो ओर होमगार्ड के जवानों ने आगे रास्ता बंद होने की बात कही और दूसरे रास्ते से जाने बारे कहा लेकिन आरोपी तैश में आग गया और गाली देने लगा ओर जब उसे नवीन ओर उंसके इंचार्ज ने रोकने की कोशिश की तो उनकी वर्दी फाड़ दी जब सूचना पुलिस कंट्रोल में दी गई तो SHO मोबाइल वहां पहुँची तो आरोपी को समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने उन्हें नाली में धक्का दे दिया जिससे एक होमगार्ड के बाए हाथ की हड्डी टूट गई और नवीन के पैर पर चोट आई साथ ही आरोपी ने सांसद के सुरक्षा कर्मियो पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की Post navigation प्राइवेट अस्पताल से 2 दिन के नवजात को उठाकर ले गए आवारा कुत्ते, शव देख मां हुई बेहोश राज्यपाल ने किया पानीपत का दौरा, बोले…….. केन्द्र और राज्य तैयार कर रहे यहां के विकास की बड़ी योजना