हिसार, 08 जुलाई। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता को राष्ट्रपति चुनाव के दृष्टिगत केंद्रीय संगठन द्वारा हरियाणा प्रदेश का सहप्रभारी नियुक्त किए जाने पर पार्टी के अनेको नेताओं जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, मीडिया प्रभारी (निकाय मंत्री) सुरेश गोयल धूप वाला, विधान सभा संयोजक राम चन्द्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विकास जैन, लोकेश असीजा, भूपेंद्र राघव, प्रवीण जैन, कैप्टन नरेंद्र शर्मा (पार्षद), सतीश सुर्लिया (पार्षद), सुरेंद्र सिंह सैनी, रतन सैनी, नरेश सिंघल, दीनदयाल गोरखपुरिया, मनदीप मालिक, महाबीर जांगड़ा, राजकुमार इंदौरा, गणेश दत्त शर्मा, सुनील वर्मा ने केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। विदित रहे कि राष्ट्रपति के होने वाले चुनाव के लिए पार्टी संगठन की ओर से डॉ कमल गुप्ता प्रदेश के निर्वाचित लोक सभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य व विधान सभा सदस्यों से संपर्क साधने व समन्वयक का कार्य करेगें। कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इससे पूर्व वे राज्य सभा के चुनाव में भी हरियाणा प्रांत के समन्वयक के तौर पर सफलता पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि पार्टी संगठन ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है, उसका पूरी जिम्मेवारी के साथ निर्वहन करेंगे। मुझे पूर्ण आशा है कि भाजपा संगठन की ओर से राष्ट्रपति की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू भारी मतों से विजय हासिल करेगी। Post navigation इंडो-ब्राजील उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना हिसार में की जाएगी- पशुपालन मंत्री जे. पी. दलाल चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी की शिकायत पर लिया संज्ञान