एक्सेस कंट्रोल्ड’ एक्सप्रेस-वे को ग्रीन फील्ड कॉरिडोर का नाम, औपचारिक उद्घाटन का इंतजार
दक्षिण हरियाणा को सीधे उत्तर हरियाणा से जोड़ेगा
कुरुक्षेत्र के पबनावा से ये टोल शुरू होंगे आखिरी टोल महेंद्रगढ़ जिले के जाटगुवाना में
2 हजार करोड़ से तैयार सोहना एलिवेटेड हाईवे का शुभारंभ 11 को – राव इंद्रजीत
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी होंगे मुख्य अतिथि
रेवाड़ी-अटेली राष्ट्रीय राजमार्ग का भी करेंगे शुभारंभ

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल । नारनौल से चंडीगढ़ की दूरी अब 3 घंटे कम यानी साढ़े 3 घंटे की रह गई है। ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेस-वे तैयार हो चुका है। ट्रायल के लिए वाहनों का आना-जाना भी शुरू हो गया है। अब केवल औपचारिक उद्घाटन का इंतजार है। माना जा रहा है कि इसी माह इस पर विधिवत आवाजाही शुरू हो जाएगी।

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बने इस ‘एक्सेस कंट्रोल्ड’ एक्सप्रेस-वे को ग्रीन फील्ड कॉरिडोर का नाम भी दिया गया है। इसकी कुल लंबाई 227 किलोमीटर है। यह दक्षिण हरियाणा को सीधे उत्तर हरियाणा से जोड़ेगा।

इस एक्सप्रेस-वे पर सफर करने के लिए टोल प्लाजा से ही एंट्री-एग्जिट करना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस हाईवे के लिए टोल दरें अधिसूचित कर दी गई हैं। कुरुक्षेत्र के पबनावा से ये टोल शुरू होंगे और आखिरी टोल महेंद्रगढ़ जिले के जाटगुवाना में खत्म होगा।

कार, जीप व छोटे वाहनों के लिए टोल राशि 335 रुपये होगी। लाइट, कमर्शियल वाहनों के लिए 540, बस व ट्रक के लिए 1135, 3 एक्सल वाले कमर्शियल वाहनों के लिए 1235, मल्टीएक्सल अथवा 4 से 6 एक्सल के वाहनों के लिए 1775 और ओवरसाइज अथवा 7 से अधिक एक्सल वाले वाहनों के लिए 2165 रुपये एक तरफ के वसूले जाएंगे। ये दरें पूरे ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेस-वे यानी 227 किलोमीटर तक की हैं। एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों से उतना ही टोल वसूला जाएगा, जितने किलोमीटर वे इस पर चलेंगे।

भिवानी से इस एक्सप्रेस-वे को खरड़ी मोड़ से पकड़ने वाले छोटे वाहन चालकों को इस्माइलाबाद तक 210 और गुवाना तक 125 रुपये चुकाने होंगे।

2 हजार करोड़ से तैयार सोहना एलिवेटेड हाईवे का शुभारंभ 11 को – राव इंद्रजीत

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी होंगे मुख्य अतिथि

रेवाड़ी-अटेली राष्ट्रीय राजमार्ग का भी करेंगे शुभारंभ

2 हजार करोड़ की लागत से तैयार गुरुग्राम -सोहना एलिवेटेड हाईवे का शुभारंभ 11 जुलाई को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। नेशनल हाईवे 248ए की लंबाई करीब 22 किलोमीटर है। यह जानकारी देते हुए गुरुग्राम सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि एलिवेटेड हाईवे गुरुग्राम व सोहना के बीच की दूरी कम करने के साथ यातायात को सुगम बना सकेगा। इस हाईवे के निर्माण के पैकेज एक में करीब 1 हजार करोड रुपए व पैकेज दो में करीब 944 करोड रुपए में खर्च किए गए है।

राव ने बताया कि यह एलिवेटेड हाईवे गुरुग्राम से दिल्ली बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने का कार्य भी करेगा। उन्होंने बताया कि इसी के साथ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री रेवाड़ी -अटेली मंडी पैकेज 1 नेशनल हाईवे नंबर 11 का भी शुभारंभ करेंगे जिस पर करीब 1148 करोड रुपए की लागत आई है। 30 किलोमीटर लंबा यह हाईवे रेवाड़ी – अटेली के यातायात को सुगम बना सकेगा।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि गुरुग्राम -सोहना एलिवेटेड नेशनल हाइवे का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था जिसे 2021 में पूरा किया जाना था लेकिन को कोविड आने के कारण इस योजना को पूरा करने में विलंब हुआ। राव इंद्रजीत ने कहा कि गुरुग्राम -सोहना एलिवेटेड हाईवे बनने के बाद सड़क दुर्घटना में भी काफी कमी आएगी।

error: Content is protected !!