धरनारत कोरोना योद्धा सोमवार को फूंकेंगे सीएम व डीसी का पुतला,दोपहर 12 बजे करेँगे कचहरी की तालाबंदी पैरामेडिकल स्टॉफ की निगरानी में आमरण अनशन करने वालों कोरोना योद्धाओं का लगातार हो रहा स्वास्थ्य चैकअप हिसार,3 जुलाई 2022 – संजीवनी कोविड अस्पताल से हटाए गए कोरोना योद्धाओ का नौकरी बहाली की मांग को लेकर आमरण अनशन चौथे दिन भी लघुसचिवालय गेट पर जारी रहा। आमरण अनशन कर रहे तीनों कोरोना योद्धाओं जैकी, मोनिका व अमित का धरनास्थल पर ही पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा लगातार बिगड़ती सेहत का स्वास्थ्य चैकअप किया जा रहा है। इससे पहले जैकी व मोनिका की दो बार तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए एम्बुलेंस से भर्ती करवाया गया था। जैकी व मोनिका प्राथमिक उपचार के बाद पुन अस्पताल से धरनास्थल पर लौट आए थे। आमरण अनशनकारीयों का सहयोग कर रहे भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रदीप भानखड़ व प्रवक्ता संतलाल अम्बेडकर ने कहा की नौकरी की मांग पर आमरण अनशन कर रहे कोरोना योद्धाओं की प्रशासन व सरकार कोई सुध नहीं ले रहा। आमरण अनशन कर रहे मोनिका, जैकी व अमित का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है। उन्होंने कहा की धरनारत इन कोरोना योद्धाओं के अन्य साथियों को प्रशासन ने दुबारा से नौकरी पर रख लिया है लेकिन 17 कोरोना योद्धा अब भी नौकरी के इंतज़ार में बैठे है। अब सोमवार से इस आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा। कोरोना योद्धा भीम आर्मी व किसान संगठनों के साथ मिलकर सोमवार को दोपहर 12 बजे लघुसचिवालय गेट पर सीएम व डीसी का पुतला फूंकेंगे और फिर लघुसचिवालय (कचहरी )गेट की तालाबंदी करेँगे।धरने पर उपस्थिति पैरामेडिकल स्टॉफ लगातार आमरण अनशन कर रहे कोरोना योद्धाओं जैकी, मोनिका व अमित के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे है। Post navigation कोरोना योद्धाओं का आमरण अनशन का तीसरा दिन नारनौंद में आम आदमी पार्टी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब