बीजेपी ने बेरोजगारी में हरियाणा को नंबर वन बनाया : डॉ. सुशील गुप्ता
धर्म और जाति की राजनीति को खत्म कर विकास चाहते हैं लोग : डॉ. सुशील गुप्ता
दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर करेंगे हरियाणा का विकास : डॉ. अशोक तंवर
हरियाणा में आम आदमी पार्टी उभरती हुई ताकत : डॉ. अशोक तंवर
आस-पास के गांव से हजारों की संख्या में आप नेताओं को सुनने पहुंचे महिला और पुरुष

नारनौंद, 3 जुलाई – हरियाणा के अंदर सभी बीमारियों की जड़ भ्रष्टाचार हैं। नेता, अधिकारियों के साथ मिलकर पैसे खा जाते हैं। सिर्फ फाइलों में काम होता है, जमीन पर काम नहीं होता है। यही कारण है कि मानसून की पहली बारिश ने आधे से ज्यादा प्रदेश को डुबो दिया।

शहरों के साथ-साथ गांव का भी बुरा हाल है। न अच्छे स्कूल हैं, न अच्छे कॉलेज हैं। इसके साथ न अच्छे अस्पताल है, न अच्छी डिस्पेंसरी हैं और न युवाओं के लिए कोई सुविधाएं हैं। ये बात रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने कही। वे नारनौंद में आम आदमी पार्टी के नेता देवेंद्र मिर्चपुर के कार्यालय उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार रोजाना नए नए रिकॉर्ड बना रही है। 25 से ज्यादा बार नौकरी के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है।

वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि लोग धर्म और जाति की राजनीति को छोड़कर विकास की राजनीति चाहते हैं। दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी जनता बदलाव की साक्षी बनना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में आम आदमी पार्टी उभरती हुई ताकत है। जनसभा में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। आप और हम मिलकर इस बदलाव के साक्षी बनेंगे।

बीजेपी सरकार ने नए नए रिकॉर्ड बनाए
डॉ. गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन, भ्रष्टाचार में नंबर वन और अपराध में नंबर वन बनाने का काम किया है। संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं।

प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार
प्रदेश के लिए सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार है। आम आदमी पार्टी इसी मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ेगी। भ्रष्टाचार खत्म होगा तो अच्छे स्कूल बनेंगे, अच्छे अस्पताल बनेंगे। महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी, अच्छी यातायात व्यवस्था होगी। हमने दिल्ली और पंजाब में यह करके दिखाया है, अब भारी हरियाणा की है। आज के कार्यक्रम में लोगों की मौजूदगी ने दिखा दिया है कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है।

हर गांव में संगठन को कर रहे हैं मजबूत
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के हर गांव में विलेज प्रोफाइल के तहत संगठन बना रही है। प्रत्येक गांव में बूथ स्तर का संगठन मजबूत किया जा रहा है। किसान, मजदूर और कामगार वर्ग आम आदमी पार्टी के साथ है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर, डॉ. रजनीश जैन, पवन शर्मा व पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!