गुरुग्राम – डीएलएफ कॉलोनी एवं वार्ड 34 से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर क्षेत्रीय निगम पार्षद रमा रानी राठी ने अलग अलग विभाग के अलग अलग अधिकारियों से मुलाकात की। डीएलएफ फेज दो स्थित गुलमोहर मार्ग पर ड्रेनेज की समस्या को लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए)के सीईओ सुधीर राजपाल से मुलाकात की। जिसे लेकर सीईओ ने तुरंत प्रभाव से मुख्य अभियंता को निर्देश देते तुरंत समाधान निकालने और साइट निरीक्षण के आदेश दिए। ड्रेनेज समस्या को लेकर किया निरीक्षणक्षेत्रीय पार्षद की सीईओ से मुलाकात के बाद शाम को जीएमडीए के एसडीओ, ठेकेदार व अन्य स्टाफ ने गुलमोहर मार्ग साइट का निरीक्षण किया। एसडीओ ने आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द ग्रीन बेल्ट से अतिरिक्त मिट्टी हटवा ग्रीन बेल्ट को नीचे करने का काम किया जाएगा ताकि गुलमोहर मार्ग का पानी बाहर निकल सके। सरस्वती विहार में पानी कने1शनसरस्वती विहार में नगर निगम द्वारा पानी का 27 लाख लीटर का नया अंडरग्राउंड टैंक बनाया गया जिसके पानी के कनेक्शन के लिए जीएमडीए में आवेदन किया हुआ है। जल्दी कनेक्शन देने को लेकर सीईओ के समक्ष समस्या रखी। उन्होंने मुख्य अभियंता राजेश बंसल को तुरन्त कागजी कार्रवाई पूरी कर कनेक्शन जारी करने के आदेश दिए है। सिकन्दरपुर गांव में जलापूर्ति की समस्या भी उठाईनिगम पार्षद रमा राठी की तरफ से जीएमडीए के मुख्य अभियंता राजेश बंसल के समक्ष सिकन्दरपुर गांव में जलापूर्ति की समस्या को भी उठाया गया। समय से टैंक पर पानी नहीं मिल रहा जिसके चलते आपूर्ति नहीं हो पाती। इस संबंध में भी कार्यकारी अभियंता को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए है। अतिक्रमण एंव अवैध व्यावसायिक दुकानों को लेकर डीटीपीई से की मुलाकातडीएलएफ फेज दो में दक्षिण मार्ग पर तोडफ़ोड़ के बाद फिर से दुकानें बननी शुरू हो गई है। इसके अलावा आस-पास रोज नई दुकानें बन रही है जो कि पॉश कालोनी के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है। निगम पार्षद की तरफ से अतिक्रमण धारियों एवं अवैध दुकान संचालकों के विरुद्ध मामला दर्ज करने, फिर से तोड़-फोड़ करने की मांग रखी गई है। इस दौरान रमा राठी ने नवनियुक्त डीटीपीई अमित मढोलिया को गुलदस्ता देकर स्वागत भी किया। डीटीपीई की तरफ से 15 दिन के भीतर कार्रवाई करने को लेकर आश्वस्त किया गया है। Post navigation सरकारी विभागों व ग्राम पंचायतों की जमीन का तैयार होगा डेटा, विकास योजनाओं के क्रियांवयन के लिए तैयार होगा लैंड बैंक : निशांत कुमार यादव, डीसी गुरुग्राम सरकारी कार्यालयों की सरप्राइज विजिट करें विजिलेंस कमेटी: निशांत कुमार यादव, डीसी गुरुग्राम