चंडीगढ़, 30 जून– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुरुवार को कुरुक्षेत्र जिले में 3216.41 लाख रुपये की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत, हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल, कुरुक्षेत्र के सांसद श्री नायब सैनी, अम्बाला के सांसद श्री रतनलाल कटारिया और कुरुक्षेत्र के विधायक श्री सुभाष सुधा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा नरवाना ब्रांच की आरडी 307800 व एसवाईएल किलोमीटर 44.817 पर बनाए जाने वाले पुलों का शिलान्यास किया। इसे बनाने में 545 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके साथ-साथ उन्होंने नरवाना ब्रांच की आरडी 271741 व एसवाईएल किलोमीटर 33.824 पर पुलों के पुनःनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस पर 631.51 लाख रुपये की लागत आएगी। एसवाईएल कैनाल किलोमीटर आरडी 26.435 पर पुल के पुनः निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस परियोजना पर 329.44 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा सूक्ष्म सिंचाई एवं नहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के तहत मोगा नंबर 17940 एल पबनावा डिसट्रीब्यूट्री, 7515 आर पिंडारसी माइनर, 16700 एल पहाड़पुर माइनर व 17140 आर पहाड़पुर माइनर का भी शिलान्यास किया। इस पर1710.46 लाख रुपये की लागत आएगी। Post navigation आप महिला संगठन की सभी इकाईयां भंग पहली बरसात ने बता दिया कि हरियाणा का कैसा कथित विकास भाजपा खट्टर सरकार में हुआ है : विद्रोही