सोहना/बाबू सिंगला सोहना कस्बे के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण जिंदल के आकस्मिक निधन से कस्बेवासी हतप्रभ हैं। जिनकी आयु करीब 55 वर्ष थी। किन्तु ईश्वर ने उनको अपने चरणों में ले लिया है। उक्त धटना से कस्बे में शोक व्याप्त है। लोग दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुँच रहे हैं। जिसके चलते सुबह से लेकर शाम तक शोक संतप्त परिवार में तांता लगा हुआ है। बता दें कि दिवंगत अरुण जिंदल एडवोकेट कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार ललित जिंदल के बड़े भाई थे। जिंदल सबरसिया परिवार के लिए 23 जून के दिन काल बनकर आया और परिवार के मासूम चिराग को बुझाकर चला गया। दिवंगत अरुण जिंदल पेशे से वकील थे। जो करीब 25 वर्षों से वकालत के पेशे में थे। जिनका व्यवहार काफी मृदु था। जो अपने वकील साथियों को कोर्ट में भी हमेशा खुश रखते थे। स्वभाव से काफी सरल व सहज थे। किंतु काल के ग्रास ने उनको मात्र 55 वर्ष की आयु में ही अपनी आगोश ने लेकर उनकी जीवन लीला को समाप्त कर डाला है। दिवंगत अरुण जिंदल ने हमेशा सच्चाई व ईमानदारी को ही अपनाया था। क्लाइंट भी उनका जबरदस्त सम्मान करते थे। उनके वकील साथी सीपी शर्मा बताते हैं कि कोर्ट में अरुण जिंदल से अच्छा उनका कोई भी साथी नहीं था। जिसको सभी बातों का ज्ञान था। जिनका व्यवहार सरल था। इसी प्रकार उनके बचपन के साथी अशोक गोयल, पंडित अनिल बताते हैं कि बचपन में अरुण शरारती भी था। उनकी दोस्ती को 45 वर्ष हक चुके हैं। जिसको सभी प्रकार का विशेष ज्ञान था। उनके निधन से काफी दिल को आघात पहुंचा है। वहीं अरुण जिंदल एडवोकेट के निधन पर राजनेताओं, व्यापारियों, पार्षदों, गणमान्य लोगों का शोक प्रकट करने के लिए तांता लगा हुआ है। क्षेत्र के पूर्व विधायक शहीदा खान, जजपा नेता विनेश गुर्जर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू, बुजुर्ग भाजपा नेता कृष्ण मुखी, पूर्व भाजपा मंडल प्रधान राधेश्याम सक्सेना, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, समाज सेवी संदीप सिंगला पिंटू,गुल्लू सिंगला,सुमित सिंगला,अनुज सिंगला,कमल सिंगला, तरपेश गोयल, पार्षद राजकुमार गोयल एडवोकेट, पार्षद नीरज सिंगला, परिषद चैयरमैन लेखराज, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, पूर्व पार्षद अशोक बसल, व्यापार मण्डल प्रधान अशोक गर्ग, राकेश जैन रोकी, मास्टर पारस नाथ जैन, जयकिशन जैन सर्राफ, समाजसेवी बाबू सिंगला आदि ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। Post navigation भाजपा सरकार का जनता को एक और धोखा अग्निपथ योजना- जितेंद्र कुमार भारद्वाज नवनिर्वाचित पार्षद सुनीता गर्ग का फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत