-सेक्टर-15 पार्ट-2 में लगाया गया हाउस टैक्स सर्वे के बिलों में त्रुटि सही करने का शिविर

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने शनिवार को सेक्टर-15 पार्ट-2 में हाउस टैक्स सर्वे के बिलों में त्रुटि दुरुस्त करने के लिए शिविर का शुभारंभ किया। यह शिविर क्षेत्र की आरडब्ल्यूए ने विधायक के सहयोग से लगाया।

इस दौरान उनके साथ सीएम विंडो के सदस्य अमित गोयल, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अमीर सिंह यादव, अरूण बंसल, पीएस गहलोत, जेपी सिंघल, अनिल गुप्ता, विनोद शर्मा, रोशन लाल मककड़, डॉ. चंद्रपाल वर्मा, केसी अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहे। शिविर का शुभारंभ करने उपरांत विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि सरकार द्वारा टैक्स प्रणाली को दुरुस्त किया गया है। पहले हाउस टैक्स सरकारी कार्यालयों में जाकर जमा कराया जाता था। लोगों को लाइनों में लगकर परेशानी उठानी पड़ती थी। अब ऐसा नहीं करना पड़ता। अब कार्यालयों के अलावा लोगों के डोर स्टैप पर ही टैक्स भुगतान की सुविधा दी जाती है। जगह-जगह पर टैक्स भरने के शिविर लगाए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि हाउस टैक्स के सर्वे में जिन लोगों के बिलों में कोई गलती हैं, वे सभी रेजीडेंट्स के लिए आरडब्ल्यूए ने हरियाणा सरकार के सहयोग से आपके बिलों को ठीक करवाने के लिए कैम्प का आयोजन किया है। आप अपने साथ नए नोटिस के साथ पुराने बिल की कापी व आधार कार्ड और जो जरूरी कागज प्रॉपर्टी से संबंधित हैं, वे लेकर आएं। विधायक सुधीर सिंगला ने लोगों से कहा कि वे अपने सही कागजों को सही रखें, ताकि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं और योजनाओं का लाभ उन्हें बिना किसी बाधा के मिल सके।

error: Content is protected !!