विरेन्द्र विज पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुरुग्राम द्वारा सौपें गए फोन. असली मालिक अपने गुम मोबाईल फोन वापस पाकर खुश फतह सिंह उजालागुरूग्राम। मोबाईल फोन गुम होने पर गुमशुदा रिपोर्ट अंकित करके पुलिस तकनीकी का प्रयोग करके उन्हें ढून्ढकर बरामद करने व मोबाईल फोन के असली मालिक को उसके मोबाईल फोन को दिलाए जाने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। विरेन्द्र विज पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुरूग्राम ने पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के निर्देशानुसार आमजन से यह अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई लावारिस फोन मिलता है तो उसे नजदीकी थाना में जमा करा दें । अपने पास रखकर कानून के विरुद्ध न जाएं और कानूनी झंझट में ना पड़ें। लोगों से प्राप्त हुई मोबाईल गुमशुदगी रिपोर्ट्स में से साईबर सेल पूर्व, गुरूग्राम की पुलिस टीम द्वारा ’ढूंढकर बरामद किए गुम हुए 210 मोबाईल फोन्स शुक्रवार को विरेन्द्र विज पुलिस उपायुक्त, गुरुग्राम द्वारा उनके असली मालिकों को ट्रैफिक टॉवर, पुलिस उपायुक्त पूर्व कार्यालय, गुरुग्राम में बुलाकर उनके खोए मोबाईल फोन्स को सम्मानपूर्वक सौंपा गया है। गुरुग्राम पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए 210 मोबाईल फोन्स के सभी असली मालिक अपने गुम हुए मोबाईल फोन को वापस पाकर बहुत खुश थे तथा गुरुग्राम पुलिस द्वारा उनके गुम फोन को ढूँढने में किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए गुरुग्राम पुलिस का हार्दिक धन्यवाद किया। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की 10वी बैठक आयोजित देश की भावी पीढ़ी के अधिकारों का हनन नहीं होगा सहन : जितेंद्र कुमार भारद्वाज