गुरुग्राम 24 जून 2022 तालमेल कमेटी के आव्हान पर आज पूरे हरियाणा में सभी जिलों पर आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन का प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर किया गया आज गुरुग्राम में भी प्रदर्शन किया गया, आज के आंदोलन के अध्यक्षता जिला की वरिष्ठ उपप्रधान शारदा देवी व मनोज ने किया संचालन जिला सचिव सरस्वती ने किया. इसमें मुख्य मांगे जो हरियाणा में 975 टर्मिनेट वर्कर हेल्पर हुई है उनको बहाल किया जाए आंदोलन के दौरान पुलिस के द्वारा जिन वर्कर हेल्पर पर केस किए हुए हैं उनको रद्द किया जाए हड़ताल के समय का जो मानदेय सरकार ने ₹100 की कटौती करके देने का जो वादा किया था इसे पूरा किया जाए पोषण ट्रैक्टर का काम बिना फोन संसाधन के लिए ना किया जाए आंगनवाड़ी सेंटरों का किराया जो सरकार ने बढ़ोतरी की है उसे लागू किया जाए 4 अप्रैल से अब तक का मानदेय भी सरकार ने वर्कर हेल्पर को नहीं दिया गया है उसे तुरंत प्रभाव से दिया जाए हरियाणा सरकार ने हड़ताल के मानदेय मैं जो 75 परसेंट कटौती का लेटर जारी किया है हम उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो आने वाले 4 जुलाई 2022 को पंचकूला में डायरेक्टर के ऑफिस का घेराव किया जाएगा आज के प्रदर्शन में 4 ब्लॉक की हेल्पर वर्करों ने हिस्सा लिया विद्या कमलेश सुशीला पूनम ललिता सरोज कृष्णा सभी ने अपने विचार रखे Post navigation मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रदेश के उपायुक्तों के साथ बाढ नियंत्रण प्रबंधों की समीक्षा बैठक की। नगर पालिका पटौदी व हेलीमंडी को नगर परिषद बनाने के लिए जारी की गई अधिसूचना