रोहतक के डॉ अमरजीत शास्त्री योग दिवस पर UNO द्वारा आयोजित कांफ्रेंस का बने हिस्सा, नवीन जयहिन्द ने दी बधाई

रोहतक – रोहतक के डॉ अमरजीत शास्त्री ने 21 जून योग दिवस पर UNO द्वारा आयोजित कांफ्रेंस में हिस्सा लिया | इस अवसर पर नवीन जयहिन्द ने डॉ अमरजीत शास्त्री को शुभकामनाये दी व् उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की |

नवीन जयहिन्द ने कहा कि यह न सिर्फ प्रदेश के लिए अपितु देश के लिए गर्व की बात है | डॉ अमरजीत शास्त्री जी ने महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की | डॉ अमरजीत जी ने वेदों व् वैदिक साहित्य में पीएचडी प्राप्त की है व् लम्बे समय से अमेरिका में रह कर सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे है |

उन्होंने संस्कृत भाषा व संस्कृत साहित्य का ज्ञान पारम्परिक गुरुकुल विधि द्वारा अर्जित किया | डॉ अमरजीत बचपन से ही योग को अपने जीवन का आधार बनना चाहते थे और आज योग उनके जीवन का हिस्सा बन चुका है | ये भारतीय योग पद्दति को विश्व भर में लेजाना चाहते है | वर्तमान में डॉ शास्त्री ने न केवल योग शास्त्र का अध्ययन किया है बल्कि कार्यात्मक तरीके से योग का पूरी तरह से अभ्यास भी किया है।

वर्तमान में, डॉ. शास्त्री अमेरिका में रह कर योग में व्यावहारिक प्रशिक्षण देते हैं और साथ ही अमरीका महाद्वीप के पहले आर्य समाज मन्दिर में पुजारी भी है |

जयहिन्द ने कहा कि डॉ अमरजीत शास्त्री सनातन धर्म के फैलाव में एक अहम योगदान दे रहे है, राज्य सरकार व् केंद्र सरकार उनके इस अभियान में उनका हर तरीके से साथ दे |

You May Have Missed

error: Content is protected !!