–जयहिंद टीम को भविष्य की चुनोतियो के लिए रहना होगा तैयार- नवीन जयहिंद बंटी शर्मा रोहतक 22 जून- प्रदेश में आज पिछले दिनों हुए नगर निकाय चुनाव के नतीजे जारी हो गए जिसमे अलग अलग पार्टी के उम्मीदवारों का दबदबा रहा नगर पालिका में ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवारों का दबदबा रहा बता दे हरियाणा में 19 जून को 70 फीसदी वोटिंग हुई थी और जिसमे अलग अलग पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हुए थे जिसमे सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष के नेताओ की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई थी नवीन जयहिंद ने नगर निकाय चुनाव के आए परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की ओर नगर पालिका एव नगर परिषद के चुनाव परिणाम पर बताते हुए कहा कि प्रत्येक जिले के नगर परिषद ओर नगर पालिका में भगवान परशुराम के वंशज ओर फरसाधारियो का दबदबा रहा नवीन जयहिंद ने सोशल मीडिया पर एक ‘हरियाणा नगर निकाय चुनाव -2022 में नवीन जयहिंद समर्थित उम्मीदवारों का दबदबा’ लिस्ट जारी करते हुए कहा कि उपरोक्त उम्मीदवार उनके समर्थित उम्मीदवार हैं और ये प्रदेश में भगवान परशुराम के वंशजो की टीम हैं जिन्होंने नगर निकाय चुनाव में फतेह हासिल की हैं -जयहिंद की टीम द्वारा नगर निकाय चुनाव में फतेह हासिल करने वाले वार्ड वाइज उम्मीदवारों की सूची_ जयहिंद ने बताया की नगर निकाय के हुए चुनाव के अधिकतर वार्डो में फरसाधारियो ने जीत हासिल की हैं जिसमे अम्बाला जिले के नारायणगढ़ वार्ड 14 से सरोज शर्मा भिवानी वार्ड न 5, 9 , 20 , 24 से अंकुर कौशिक ,मंजू शर्मा एव प्रदीप कौशिक, संजू शर्मा फ़तेहाबाद रतिया से वार्ड 2,16 से निलाशी शर्मा , गौरव शर्मा गृरुग्राम सोहना से वार्ड 5 बेदकला शर्मा, हिसार जिले के बरवाला , हाँसी से वार्ड 4 ,5 से मीनू दत्त , नितेश शर्मा जींद जिले के वार्ड नं 27 से नितिका कौशिक झज्जर जिले के वार्ड 10 से मिथुन भारद्वाज इसके साथ साथ कुरुक्षेत्र के शाहाबाद, पेहोवा ,लाडवा वार्ड नं 3 , 4 ,11, 12 ,14 से मीनाक्षी शर्मा, दीपिका शर्मा, जयपाल शर्मा , सारिका कौशिक, ललितेश शर्मा करनाल जिले के घरौडा, निसिंग , असंध के वार्ड नं 1 ,13 ,6 ,7, 11 में से जय नारायण शर्मा, ओमकार दत्त, अजय शर्मा, रीना शर्मा (निविरोध) शक्ति शर्मा विजयी रही इसके साथ साथ कैथल के चीका ओर कैथल के वार्ड नं 17, 11, 14 में से पुजा शर्मा, सुशीला शर्मा, दीपक शर्मा ने जीत हासिल की महेंद्रगढ़ में वार्ड नं 5 से मंजू कौशिक ओर नांगल चौधरी के वार्ड नं 9 ,10 में ममता शर्मा, मुकेश शर्मा ने जीत हासिल करने के साथ साथ पानीपत के समालखा के वार्ड ने 2 ओर 6 अमिता शर्मा, नरेश कौशिक के साथ साथ पलवल के वार्ड नं 10 से अनुज शर्मा और रोहतक ज़िले के महम वार्ड नं 15 से सुमन शर्मा एव सोनीपत के गन्नौर ओर कुंडली गोहाना मे वार्ड 12, 1, 3 , 20 में से सोनिया शर्मा और अशोक शर्मा (निविरोध) हर्ष भारद्वाज ,सोनिया कौशिक ओर युमनानगर जिले के साढौर के वार्ड नं 1 से डेजी शर्मा ने चुनाव में जीत हासिल की नवीन जयहिंद के समर्थित कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर हैं जयहिंद समर्थित कार्यकर्ताओ का कहना हैं अभी तो यह शुरुवात हैं मंजिल अभी दूर हैं और जीवन संघर्षों ओर चुनोतियो से भरा हुआ हैं जिन पर पार पाना हैं ओर ये मुकाम सँघर्ष से ही हासिल किया जा सकता हैं जब तक शरीर मे हलचल हैं ये सँघर्ष चलता रहेगा और जयहिंद टीम फतेह हासिल करती रहेगी Post navigation योग दिवस बन गया मुख्यमंत्री के लिए झूठ दिवस- नवीन जयहिंद रोहतक के डॉ अमरजीत शास्त्री योग दिवस पर UNO द्वारा आयोजित कांफ्रेंस का बने हिस्सा, नवीन जयहिन्द ने दी बधाई