योग दिवस बन गया मुख्यमंत्री के लिए झूठ दिवस- नवीन जयहिंद

बंटी शर्मा

रोहतक 21 जून :- अग्निपथ योजना पर संग्राम बढ़ता जा रहा हैं एक तरफ सत्ता पक्ष अग्निपथ योजना की बढ़ाई करते नही रुक रहा वही विपक्ष अग्निपथ योजना पर तरह तरह के सवाल खड़े कर रहा हैं हरियाणा में मुख्यमंत्री का एक मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं और प्रदेश की जनता खूब चटकारे ले रही हैं और मुख्यमंत्री को भविष्य कर्ता तक बताया जा रहा हैं

नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री की उस घोषणा पर सवाल खड़े कर दिए और मुख्यमंत्री को योग दिवस पर झूठ दिवस तक कह डाला जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उस घोषणा पर कटाक्ष किया जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा हैं कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरो को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी

नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री पर कई सवाल दाग दिए और कहा कि मुख्यमंत्री साहब आप तो भविष्य देखने लगे हो क्या 4 साल बाद आप सीएम बने रहोगे ? क्या आपकीं सरकार 4 साल बाद रहेगी ? आप अब भविष्य कर्ता बने हुए हो जबकि आपकीं जुबान पहले भी कच्ची निकल चुकी हैं हरियाणा की जनता और 25 लाख बेरोजगार कैसे आपकीं जुबान पर विश्वास कर ले अगर आपकी जुबान सच बोल रही हैं तो प्रदेश में 5 लाख पद खाली पड़े हैं उनको ही भर दो ताकि बेरोजगारो को रोजगार मिल जाए और जनता को आपकीं झूठी भविष्यवाणी पर कुछ विश्वास हो जाए मुख्यमंत्री जी आप जनता को पागल बनाना छोड़ दे आपने तो योग दिवस का झूठ दिवस बना दिया पेट बातो से नही भरता हैं रोटी से पेट भरता हैं

योग दिवस पर 4 साल बाद के भविष्य कर्ता बन गए मुख्यमंत्री- नवीन जयहिंद

नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसी घोषणा करने से कुछ नही होने वाला हैं जनता आपकीं जुमला भरी बातो को समझ चुकी हैं आप मे दम हैं तो विधानसभा में कानून पारित करके सेना से वापिस आने वाने अग्निवीरो को हरियाणा सरकार शत – प्रतिशत सरकारी नौकरी देगी ऐसा नौकरी देने की गारंटी वाला कानून बनाए झूठी बातो ओर जुमलेबाजी से कुछ नही होगा

जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में पहले ही बेरोजगारी चरम पर हैं बेरोजगारी के मामले में हरियाणा सिरमौर बना हुआ हैं यदि आप बेरोजगारो को सरकारी नौकरी देते तो आज हरियाणा बेरोजगारी में न. 1 नही होता

गौतरलब हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल घोषणा की हैं 4 साल बाद वापिस आने वाले अग्निवीरो को प्रदेश में गारंटी के साथ सरकारी नौकरी दी जाएगी लेकिन ये बात जनता के गले नही उतर रही हैं इसलिए बेरोजगार भी मुख्यमंत्री जी की घोषणा पर खूब रिप्लाई दे रहे हैं और मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा पर सवाल खड़े कर रहे हैं

You May Have Missed

error: Content is protected !!