मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सांसद अरविंद शर्मा में हुआ समझौता, पहरावर की जमीन ब्राहमणों को देगी सरकार

रोहतक में पहरावर गांव मैं गौड संस्था की जमीन को वापस करने की तैयारी में सरकार
बीजेपी हरियाणा प्रभारी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बिठाया सांसद अरविंद शर्मा को
सांसद अरविंद शर्मा ने कहा मेरा सरकार और मुख्यमंत्री के साथ कोई मनमुटाव नहीं मैं सरकार के साथ हूं
रोहतक पहुंचे मुख्यमंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों से पहराबर जमीन के दस्तावेज तलब किए

रोहतक – पहरावर गांव में गौड़ संस्था की जमीन को लेकर आमने-सामने हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा के बीच बीजेपी के हरियाणा प्रभारी की मध्यस्थता के बीच हुआ समझौता

आज रोहतक पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नगर निगम अधिकारियों के साथ रेस्ट हाउस में मीटिंग की और पहरावथ गांव की जमीन गॉड संस्था को सौंपने का समाधान निकालने कै निर्देश दिए हैं । आज हुई मीटिंग में लगभग संस्था को जमीन देने का रास्ता साफ हो चुका है इस मामले में जल्द ही घोषणा हो सकती है

दूसरी ओर आज ही रोहतक के सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि उनका और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच कोई भी मनमुटाव नहीं है । पहरावर में संस्था की जमीन को लेकर मांग रखी थी इससे ज्यादा कुछ नहीं है। मैं सरकार के साथ हूं।

चर्चाकारों में चर्चा है कि सांसद अरविंद शर्मा ने 21 तारीख को धरना देने का ऐलान कर रखा था। शायद इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री आज अचानक रोहतक पहुंचे और हरियाणा भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े की मध्यस्थता में फैसला किया गया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!