सदन वीर अपने बेटों को बनाएं पहले अग्निवीर- नवीन जयहिंद बंटी शर्मा रोहतक 20 जून–अग्निपथ योजना का विरोध बढ़ता जा रहा हैं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू की गई अग्निवीर बनाने की योजना युवाओ को रास नही आ रही हैं जिससे धीरे धीरे यह जन आंदोलन बड़ा रूप लेता जा रहा हैं इसके साथ ही कल हुई रक्षा मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस में सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पूरी ने साफ कर दिया हैं कि अग्निपथ योजना वापिस नही होगी जिससे विरोध प्रदर्शन और उग्र हो सकता हैं और यह सभी राज्यो में फेल सकता हैं ओर किसान आंदोलन से बड़ा जन आंदोलन बन सकता हैं अग्निपथ के विरोध में युवाओ में बगावत के शुर बढ़ते जा रहे हैं और यह चिंगारी सभी जिलों में सुलग सकती हैं सेना भर्ती अग्निपथ के विरोध में भिवानी, हिसार, सिरसा , तोशाम, जींद से युवा विरोध करते हुए पैदल चलकर रोहतक पहुँचे थे आज बहादुरगढ़ में दिल्ली बॉर्डर पर उनकी गिरफ्तारी कर ली और उन्हें बसों में बैठाकर दूर छोड़ दिया अग्निपथ के विरोध में पैदल यात्रा निकाल रहे युवा मीडिया से भी रूबरू हुए युवाओ ने कहा कि यह यात्रा 22 जून को दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुँचेगी ओर वही आगामी रणनीति बनाई जाएंगी युवाओ ने मीडिया के सामने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की — भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी भर्ती को रद्द करना युवाओ के साथ ना इंसाफी – जयहिंद जयहिंद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उन भर्तियो को रद्द करना तानाशाही रवैये को उजागर करता हैं जो भर्ती प्रकिया लगभग पूर्ण हो चुकी थी सचिन लाठर जैसे युवा जिसकी बलि चढ़ गए नवीन जयहिंद ने कहा की लोकतंत्र में आंदोलन करने का सबको हक हैं हमारे देश की सेना की गिनती दुनिया की बड़ी सेनाओं में की जाती हैं जिसकी बदौलत देश का दुश्मन भारत की तरफ देखने से पहले कई बार सोचता हैं लेकिन अब 4 साल की ठेकेदारी फ़ौज की भर्ती युवाओ के भविष्य को खत्म कर देगी जिसमे एक्स सर्विस मैन का कोटा भी नही हैं इसके साथ ही यदि किसी देश की सेना कमजोर हैं तो वह देश गुलाम हो जाएगा जयहिंद ने कहा कि एक फौजी बनना इतना ही आसान हैं तो पहले सदनवीर अपने बच्चो को फ़ौज में भेजे युवाओ में जोश भरते हुए जयहिंद ने कहा कि समाज के युवा मान सम्मान के लिए फ़ौज में भर्ती होते हैं लेकिन ठेके पर लगाए जाने वाले फौजियो का मान सम्मान खत्म हो जाएगा समाज भी उन्हें ठेके वाले फौजी कहेंगे केंद्र की मोदी सरकार ऐसा क्यो कर रही हैं सदन वीरों को पैंशन ओर युवाओ को टेंशन- जयहिंद जयहिंद ने कहा कि सरकार जन आक्रोश को समझ नही पा रही हैं यह जन आक्रोश देश और प्रदेश की भाजपा सरकार को ले डूबेगा सरकार को जनता के अनुरूप नीतियां बनानी चाहिए ऐसी नीतियां नही जो जनता की भावनाओ के साथ खिलवाड़ करे ओर अग्निपथ योजना तो युवाओ के भविष्य को बर्बाद कर देगी सरकार सदनवीरो को पैंशन युवाओ को टेंशन दे रही हैं यही युवा सरकार को खत्म कर देंगे जयहिंद ने सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए ओर कहा कि सरकार युवाओ की भावनाओ को दबाने का काम कर रही हैं सरकार द्वारा ऐसा कहना बिल्कुल गलत हैं कि आंदोलन करने वाले युवाओ को फ़ौज की भर्ती प्रक्रिया में शामिल नही किया जाएगा लोकतंत्र में सबको शांतिपूर्ण बात रखने का हक हैं अगर अग्निपथ योजना इतनी अच्छी हैं तो पहले सदनवीरो को अपने बच्चो को अग्निवीर बनाना चाहिए नही तो देश के युवाओ की जिंदगी बर्बाद ना करे Post navigation 22 जून का #HSSC दफ्तर तालाबंदी का कार्यक्रम स्थगित राज्य सरकार लोगों को बेहतर एवं मजबूत ढांचागत सुविधाएं प्रदान करने को प्रतिबद्घ – मुख्यमंत्री