22 जून का #HSSC दफ्तर तालाबंदी का कार्यक्रम स्थगित

– हरियाणा पुलिस भर्ती (पुरुष एवं महिला) का रिजल्ट जारी करने और CET मामले में सरकार के पॉजिटिव रुख के चलते वापस लिया तालाबंदी का निर्णय
– जनसेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक बलराज कुंडू ने किया था युवाओं को साथ लेकर एचएसएससी ऑफिस को ताला लगाने का ऐलान

महम, 20 जून : जन सेवक मंच के संयोजक एवं महम से आजाद विधायक बलराज कुंडू ने कहा है कि पंचकुला स्थित एचएसएससी कार्यालय पर ताला जड़ने की हमारी घोषणा के पश्चात प्रदेश सरकार द्वारा हरिय़ाणा पुलिस भर्ती (पुरूष एवं महिला) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है और सीईटी (CET) का सिलेबस भी जारी किया है, जिसके मद्देनजर सरकार से बाकि बचे विषयों पर भी जल्द ही सकारात्मक पहल किये जाने की हमें उम्मीद है और इसीलिये 22 जून को पंचकुला स्थित एचएसएससी कार्यालय पर ताला जड़ने के कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित किया गया है।

आज यहां जारी एक ब्यान में 22 के तालाबंदी कार्यक्रम को स्थगित करने बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बलराज कुंडू ने कहा कि हरियाणा के युवाओं की जिन मांगों को लेकर एचएसएससी दफ्तर को ताला लगाने का कार्यक्रम तय किया गया था उनमें शामिल मुख्य मांगें पूरी होने तथा युवाओं की नौकरियों से जुड़े बाकि इश्यूज के जल्द हल होने के आश्वासन के बाद युवाओं से विचार-विमर्श करके ही जन सेवक मंच ने 22 जून के तालाबंदी कार्यक्रम को स्थगित करने का फैंसला लिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस के पुरुष एवं महिला सिपाहियों की भर्ती का रिजल्ट जारी करने एवं सीईटी बारे उठाये गए सकारात्मक कदमों के लिये वे सरकार का आभार जताते हैं और सरकार के रुख को देखते हुए उम्मीद है कि बाकी तमाम भर्तियों के रिजल्ट भी शीघ्रता से घोषित किये जायेंगे।

Previous post

गृह मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर ब्राह्मण माजरा के पूर्व सरपंच सहित कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा

Next post

अग्निपथ योजना भारतीय सेना ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है घातक: अभय सिंह चौटाला

You May Have Missed

error: Content is protected !!