रात 8 बजे तक 70.4 प्रतिशत रहा मतदान प्रतिशत चंडीगढ़, 19 जून– हरियाणा की 18 नगरपरिषद व 28 नगरपालिका में अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए हुआ चुनाव शांतिपूर्ण रहा। रात 8 बजे तक 70.4 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं का वोट ईवीएम में बंद हो गया है। अब 22 जून को मतगणना होगी। हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने मतदान में लगे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को सफल मतदान करवाने के लिए बधाई दी है। श्री धनपत सिंह ने बताया कि 18 नगरपरिषद और 28 नगरपालिका में कुल 18 लाख 39 हजार 455 मतदाता हैं। रात 8 बजे तक इनमें से 12 लाख 95 हजार 508 मतदाताओं ने मतदान किया, जो कुल मतदान का 70.4 प्रतिशत है। कुछ मतदान केंद्रों पर रात में भी मतदाता वोट देने के लिए कतार में थे। श्री धनपत सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण रहा, कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी आई थी लेकिन उसे तत्काल दूर करके दूसरी मशीन से मतदान शुरू करवाया गया। जहां-जहां मतदान खत्म हो गया है, वहां-वहां पोलिंग स्टॉफ ने ईवीएम को जमा करवा दिया है। ईवीएम को स्ट्रॉगरूम में रखा जाएगा। 22 जून को मतगणना का कार्य शुरू होगा। मतदान में लगे पोलिंग एजेंट, पुलिस कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों ने अपने कार्य को बखूबी निभाया। जिले वार ये रही स्थिति जिला – मतदान प्रतिशत – अंबाला – 68.6 प्रतिशत – भिवानी – 63.6 प्रतिशत – चरखीदादरी – 68.2 प्रतिशत – फतेहाबाद – 77.4 प्रतिशत – गुरुग्राम – 79.3 प्रतिशत – हिसार – 75.7 प्रतिशत – झज्जर – 61.7 प्रतिशत – जींद – 70.2 प्रतिशत – कैथल – 73.5 प्रतिशत – करनाल – 72.6 प्रतिशत – कुरुक्षेत्र – 71.5 प्रतिशत – महेंद्रगढ़ – 75.5 प्रतिशत – मेवात – 75.6 प्रतिशत – पलवल – 65.9 प्रतिशत – पंचकूला – 68.2 प्रतिशत – पानीपत – 69.3 प्रतिशत – रेवाड़ी – 84.6 प्रतिशत – रोहतक – 77.5 प्रतिशत – सिरसा – 74.3 प्रतिशत – सोनीपत – 65.6 प्रतिशत – यमुनानगर – 78.2 प्रतिशत Post navigation भरत सिंह छोक्कर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में आम आदमी पार्टी से निष्कासित लोकतंत्र के हित में नहीं है ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग- हुड्डा