-सेक्टर-15 पार्ट-1 के लोगों के लिए लगाया गया यह शिविर गुरुग्राम। हाउस टैक्स के सर्वे में जिन लोगों के बिल में गल्तियों में सुधार के लिए सभी रेजिडेंट्स के लिए आरडब्ल्यूए ने शिविर आयोजित किया। इस शिविर में काफी लोगों के हाउस टैक्स बिलों में सुधार किया गया। विधायक सुधीर सिंगला ने इस शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने हाउस टैक्स सर्वे के बिलों को दुरुस्त करने पहुंची टीम को कहा कि लोगों के बिलों को पूरी निष्पक्षता और जिम्मेदारी के साथ ठीक करें। काम में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आमजन को सुविधाएं देना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने मौके पर पहुंचे लोगों से भी कहा कि वे अपने सभी दस्तावेजों के साथ अपने कागजों को सही कराएं। इस अवसर पर पार्षद सुभाष सिंगला, सीएम विंडो एमिनेंट सदस्य अमित गोयल, आरडब्ल्यूए प्रधान अनिल कुमार, उप-प्रधान मनोज यादव, महासचिव एसके दहिया, संयुक्त सचिव अश्वनी वशिष्ठ, विनय मंगला, गौरव मंगला, पदम डागर, सतबीर महलावत, आलोक वर्मा, दीपक गुप्ता, कैलाश तायल, जेसी त्यागी, केएस राव, जयप्रकाश मंगला, राजीव जैन आदि मौजूद रहे। Post navigation 800 साल पुराना बादशाहपुर किला अब गायब- आरटीआई एक्टिविस्ट ……..राष्ट्रीय धरोहर की लूट-डॉ सारिका वर्मा रेडक्रॉस सोसायटी : रक्त दान शिविर में दान हुआ 32 यूनिट रक्त