– राज्य सरकार ने लांच किया कलाकार पंजीकरण पोर्टल :  रणबीर सिंह सांगवान
– कलाकार 1 जून से 31 जुलाई, 2022 तक करवा सकते हैं पंजीकरण, कलाकारों की कला एवं हुनर को मिलेगी नई पहचान : संयुक्त निदेशक ,एनसीआर

गुरूग्राम, 17 जून – हरियाणा सरकार ने आजादी अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश के कलाकारों के लिए नई पहल करते हुए कलाकार पंजीकरण पोर्टल लांच किया है, जिस पर कलाकार 1 जून से 31 जुलाई, 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक एनसीआर रणबीर सिंह सांगवान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से लोक कलाकारों को कला एवं सांस्कृतिक विभाग से जुड़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल की विशेषता यह है कि इस पर इच्छुक कलाकार स्वयं अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से कलाकारों को आजीविका के अवसर मिलने के साथ-साथ उनकी कला एवं हुनर को नई पहचान भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि कलाकारों को पोर्टल पर केवल एक बार ही पंजीकरण करना होगा।

error: Content is protected !!