हरियाणा का मुख्यमंत्री निवास हुआ ‘संत कबीर कुटीर’

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच का कायल हुआ समाज
हमें ऐसा समाज बनाना है जिसमें जाति के आधार पर कोई भेदभाव न होः मुख्यमंत्री
हमारा एक ही उद्देश्य हरियाणा एक हरियाणवी एक

चंडीगढ़, 14 जून –  देश के इतिहास में पहले बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री निवास को एक ऐसे महापुरुष का नाम मिला है जिन्होंने न केवल सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी बल्कि जातिगत व्यवस्था का भी कड़ा  विरोध किया। यह  निवास है हरियाणा के मुख्यमंत्री का चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास और वे  महापुरुष थे संत कबीर दास जी। जो घोषणा रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रोहतक में संत कबीर दास जी की जयंती पर आयोजित समारोह में  की थी उसे आज पूरा कर दिया गया और मुख्यमंत्री निवास के बाहर ‘संत कबीर कुटीर’ की पट्टिका लगा दी गई। उनके इस निर्णय से देश भर में  बहुत सकारात्मक सन्देश गया है जिसका समाज का हर वर्ग कायल हो गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल एक ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने खुद भी संतों और महापुरुषों के विचारों को आत्मसात किया है। अपना पूरा जीवन समाज की भलाई के लिए समर्पित कर देने वाले मुख्यमंत्री की सोच है कि जात-पात से ऊपर उठकर समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उत्थान किया जाए। उनके नेतृत्व में हरियाणा सरकार गरीब, पीड़ित और वंचित वर्ग को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि सभी जात-पात के भेदभाव को भूलकर मानवमात्र से प्रेम करने का संकल्प लें। उनका मानना है कि मनुष्य को सभी का मान-सम्मान व सत्कार करना चाहिए। मुख्यमंत्री को जानने वाला कोई आम आदमी हो या ख़ास सभी ये मानते हैं कि मुख्यमंत्री संत स्वरूप हैं। उनका दिनचर्या और स्वभाव संतों और फकीरों से मिलता है। उन्हें स्वयं से अधिक हरियाणा की अढाई करोड़ जनता की चिंता रहती है और इसी जनता को वे अपना परिवार मानकर सदैव इसके हित में निर्णय लेते रहते हैं।  

मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमें अपने संतों और महापुरुषों की सदा याद कर और उनके दर्शाए हुए मार्ग पर चल कर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर ही हमें जीवन का सही लक्ष्य हासिल होगा।  संतों के विचारों पर चलने वाले मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने  ‘संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना’ शुरू कर महान विभूतियों की शिक्षाएं जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में सरकार द्वारा संतों और महापुरुषों की जयंती पर भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में उनकी शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हरियाणा के इतिहास में ऐसे आयोजन पहली बार किये जा रहे हैं। 

You May Have Missed