-वार्ड नम्बर 51 में टाॅस से हुआ फैसला

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। श्री गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल के काॅलिजियम वार्ड के 17 वार्डों में चुनाव बिना किसी गतिरोध के सम्पन्न हो गया। चुनाव अधिकारी मनीष वशिष्ठ एडवोकेट ने बताया कि 49 वार्डों में पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के समीप स्थित यूरो किड्स स्कूल प्रांगण में चुनाव प्रातः 9 बजे प्रारंभ होकर सायं 4 बजे तक चला। चुनाव अधिकारी वशिष्ठ व सहायक चुनाव अधिकारी संजय कौशिक ने बताया मतदान पूरे सौहार्द में निर्विध्न सम्पन्न हो गया। उन्होंने सभी विप्र जनों का शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

श्री वशिष्ठ ने बताया कि वार्ड नम्बर 7 में देवदत्त बींवाल को 13 मत व निरंजन लाल को 27 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 8 में विश्वनाथ को 24 मत प्राप्त किए तथा श्याम सुन्दर को 15 मत मिले। वार्ड नम्बर 11 में महावीर प्रसाद को 16 मत पाकर विजयी रहे तथा सुरेश कुमार गौड़ को 13 मत मिले। वार्ड नम्बर 17 में नरेन्द्र कुमार झिमरिया को 22 मत प्राप्त हुए वहीं देवेन्द्र कुमार को 9 मतों में ही संतोष करना पड़ा। वार्ड 18 में सुरेश चन्द शर्मा को 20 मत प्राप्त हुए जबकि ललीत कुमार को 16 मत मिले। वार्ड 19 में श्योनारायण को 21 मत मिले जबकि अमित कुमार को 12 मत मिले। वार्ड 20 में प्रवीण कुमार शर्मा को 16 मत तथा पुनित शर्मा को 9 मत मिले व 1 मत रद्द घोषित किया गया। वार्ड 22 में सत्यवीर शर्मा को 21 व श्रीराम शर्मा को 16 मत मिले। वार्ड 30 में कैलाश चन्द शर्मा 21 व सुरेश चन्द शर्मा को 20 मत मिले। वार्ड 32 में श्रवण कुमार को 16 व पुरूषोत्तम शर्मा को 15 मत मिले। वार्ड नम्बर 43 से सत्यदेव शर्मा 22 मत पाकर विजयी हुए वहीं राकेश शास्त्री को 14 मत मिले। वार्ड 45 में देवेन्द्र कुमार को 16 व प्रीतम वशिष्ठ को 15 मत मिले। वार्ड 49 में उमाशंकर को 30 मत प्राप्त हुए व धीरज गौतम को 12 मत प्राप्त हुए। वार्ड 50 में तरूण पाण्डे को 25 मत मिले व अमित पाण्डे को 22 मत प्राप्त हुए। वार्ड 51 में 48 मतों में से अनूप कौशिक व कृष्ण कुमार ने बराबर बराबर 24 मत प्राप्त किए। जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से चुनाव अधिकारी मनीष वशिष्ठ ने सिक्का उछाल कर निर्णय किया, जिसमें कृष्ण कुमार एडवोकेट विजयी घोषित किए गए। वार्ड 53 में राजकुमार कौशिक 21 व अजय शर्मा 12 मत मिले। वार्ड 66 में प्रभाष छक्कड 23 व जितेन्द्र मिश्रा को 8 मत प्राप्त हुए।

श्री वशिष्ठ ने चुनाव में सहयोगी रहे सुमित चैधरी एडवोकेट, रामौतार सैनी अध्यापक, विजय आनन्द एडवोकेट, मांगेराम सैनी एडवोकेट, अनिल बवानिया एडवोकेट, महेश दीक्षित एडवोकेट, प्रेम भारद्वाज एडवोकेट, कुलदीप भारद्वाज एडवोकेट, विजय सैनी एडवोकेट, उमेश भारद्वाज फ्रासखाना, दिनेश चैपड़ा प्रवक्ता, महेन्द्र शर्मा हुडिना, दीपक जोरासी ने पीठासीन अधिकारी व सहायक पीठासीन अधिकारी के तौर पर सहयोग किया। चुनाव अधिकारी मनीष वशिष्ठ व सहायक चुनाव अधिकारी संजय कौशिक ने सभी पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों, महेन्दगढ़ पुलिस व यूरो किड्स विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

चुनाव अधिकारी वशिष्ठ ने बताया कि वार्ड नम्बर 1 से धर्मेन्द्र, 2 से भौजाराम, 3 से लक्ष्मीनारायण, 4 से मूलचन्द, 5 राजेश कुमार 6 से कृृष्ण कुमार, 9 से रघुवीर प्रसाद, 10 से धर्मपाल, 12 से किशोरी लाल, 13 से हनुमान आंतरी, वार्ड 14 से मुकेश शर्मा, 14 से मुकेश शर्मा नांगल चैधरी 15 टीकराम, 16 से शिव कुमार, 21 से नवीन कुमार शर्मा, 23 से जयभगवान, 24 से अशोक कौशिक पत्रकार कांटी 25 से रामानन्द, 26 से भगवत दयाल, 27 से अरविन्द कौशिक, 28 से राजेश कुमार, 29 से मामचन्द शर्मा, 31 से किशन लाल, 33 से हेमन्त कृष्ण भारद्वाज 34 से मुकेश नांगल सिरोही, 35 से जय प्रकाश मिश्रा, 36 से राधेश्याम, 37 से भीम सैन, 38 से दिनकर बौहरा, 39 से नरेन्द्र, 40 से पृथ्वी चन्द, 41 से राकेश कुमार पोता 42 से कुलदीप भारद्वाज 44 इन्द्र लाल पाथेड़ा 46 देवदत्त शास्त्री, 47 से अनिल कुमार, 48 से धीरज कुमार, 52 भूपेश पालिवाल, 54 से राकेश कौशिक, 55 से कृष्ण कुमार शर्मा, 56 से पुरूषोत्तम गौड़, 57 से राकेश महता एडवोकेट, 58 रामनिवास शर्मा, 59 से खेमचन्द शर्मा, 60 अर्जुन लाल एडवोकेट, 61 से औम प्रकाश चैबे, 62 से योगेश बौहरा, 63 विजय गौस्वामी, 64 से मोहित भारद्वाज व 65 से अनिल कुमार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके थे।

error: Content is protected !!