–प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पद की गरिमा ना रखते हुए सविधान का किया उल्लंघन- जयहिंद –रोहतक सांसद अरविंद शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपो को बनाया आधार- नवीन जयहिंद –राज्यसभा चुनाव विधायको के लिए 100 करोड़ का खेल- जयहिंद रौनक शर्मा चंडीगढ़- नवीन जयहिंद प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत देने के मामले को लेकर प्रदेश में एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं जयहिंद ने रोहतक के बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के कुछ बयानों को आधार बनाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ रोहतक के पुलिस स्टेशन सिविल लाइन्स थाना में एफआईआर दर्ज करने की शिकायत दी हैं जयहिंद का कहना हैं कि बीजेपी पार्टी के रोहतक सांसद अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर गत दिनों प्रेस कांफ्रेंस करके गम्भीर आरोप लगाए थे नवीन जयहिंद ने बताया कि कोई मुख्यमंत्री शपथ लेने से पहले भगवान को साक्षी मानकर सविधान की शपथ लेता हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी जो शपथ ली थी वो सविधान के अनुसार ली थी लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा ली गई शपथ का स्वयं मुख्यमंत्री खट्टर ने ही उल्लंघन किया है जयहिंद ने बताया कि पिछले दिनों रोहतक सांसद अरविंद शर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री पर निम्न आरोप लगाए — मुख्यमंत्री ने ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ ली थी कि वे किसी से द्वेष या अनुराग की भावना नही रखेगे लेकिन मुख्यमंत्री जी ने ब्राह्मण समाज से द्वेष की भावना रखते हुए पहरावर जमीन की फ़ाइल समाज को नही दी हैं जो कि अपराध की श्रेणी में आता है इसके साथ ही जयहिंद ने पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा हैं। मुख्यमंत्री जी प्रदेश में जातिवाद फैलाना चाहते हैं जबकि प्रदेश इससे पहले भी जातिवाद के दंगे देख चुका हैं जयहिंद का कहना हैं कि इसका सीधा मतलब है कि वो दंगे भी सरकार व नेताओ द्वारा प्रायोजित थे 4 बार के सांसद द्वारा अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाना कोई मामूली बात नही हैं मुख्यमंत्री द्वारा सीधा देश और प्रदेश की अखंडता ओर सुरक्षा पर हमला करना हैं नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री अरविंद शर्मा के उन आरोपो पर भी चिंता जाहिर की जिसमे अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री पर भरष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाने के साथ साथ उनसे सम्बंधित कागजो ओर सबूतों को नष्ट करने के आरोप हैं जयहिंद ने रोहतक सांसद के आरोपो का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि सरेआम ब्राह्मणों की गर्दन काटने की धमकी देकर ब्राह्मण समाज को अपमानित किया है ओर ब्राह्मणों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुँचाने की कोशिश की हैं जिससे मुख्यमंत्री पर धारा 125 जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 धारा 295 ए 153, 505, 176, 202 ओर 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए जयहिंद ने शिकायत में रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपो की समाचार पत्रों की कॉपी भी साथ सलंग्न की हैं जिसमे सांसद को तसदीक कर्ता कहा गया हैं जयहिंद ने राज्यसभा चुनाव पर दिया विवादित बयान मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में जयहिंद ने कहा कि प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव से जीतने वाला उम्मीदवार कम खुश हैं जबकि वोट डालने वाले उम्मीदवार ज्यादा खुश हैं क्योकि ये राज्यसभा चुनाव 100 करोड़ रुपये की डील हैं जिससे वोट डालने वाले सारे नेता मालामाल बन गए है इसके साथ ही जयहिंद ने राज्यसभा चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों को शुभकामनाएं भी दी जयहिंद ने नपुर शर्मा द्वारा दिये गए विवादित बयान पर कहा की किसी भी इंसान को सभी धर्मों ओर जातियों का मान सम्मान करना चाहिए धार्मिक भावना भड़काना कानून के खिलाफ हैं 1 करोड़ रुपये इनाम रखने वाले भी अपराधी हैं जो दूसरे धर्म और जाति के खिलाफ बोलते हैं जयहिंद ने बताया कि यदि ये 1 करोड़ रुपये इनाम रखने वाले ही फैसला करेगे तो फिर कोर्ट और कानून किसके लिए बना हैं फिर तो उन्हें बन्द कर देना चाहिए मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए जयहिंद ने कहा कि पुलिस को शिकायत तो रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा को देनी चाहिए थी लेकिन हो सकता हैं उन्हें समय नही मिला हो लेकिन देश के हर नागरिक का कर्तव्य हैं जहां भी उन्हें कोई गड़बड़ दिखाई दे। पुलिस में शिकायत देनी चाहिए ताकि समाज के साथ साथ प्रदेश में अमन चैन बना रहे गौरतलब हैं नवीन जयहिंद हर रोज अपने किसी न किसी कार्यो के द्वारा चर्चाओं में रहते हैं चाहे गौड़ संस्था की जमीन का मामला हो, कश्मीरी पंडितों के लिए AK -47 देने की मांग हो , चाहे खिलाड़ियो के लिए सोटा लेकर कोटा दिलवाने कि बात हो चाहे नवीन जयहिंद की प्रदेश में 37 बिरादरियों में बेरोजगारो के लिए जागरूकता अभियान छेड़े जाने का मामला हो जयहिंद का कहना हैं कि सभी जातियों को अपना हक मांगने का अधिकार हैं Post navigation दीपक धनखड़ बने छात्र संगठन सीवाईएसएस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कुलदीप बिश्नोई पर लगाया ब्लैक मेलिंग का आरोप, हाईकमान से सख्त कार्रवाई की मांग