वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा होगी.
सीएम की घोषणाओं पर कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट होगी तलब

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । 
गुरुग्राम के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह शुक्रवार को गुरुग्राम पहुंचकर जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुरुग्राम में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे । इसके साथ ही मानसून के दृष्टिगत  जल भराव और सड़क सुरक्षा उपायों पर चर्चा करेंगे। यह बैठक गुरुग्राम के लघु सचिवालय के प्रथम तल पर नए बनाए गए कॉन्फ़्रेन्स हॉल में रखी गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुग्राम ज़िला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह शुक्रवार को जिला के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक करेंगे। यह बैठक प्रातः काल 10 बजे के आस पास शुरू होकर दोपहर तक चलेगी। समझा जा रहा है कि इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम ज़िला में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे , जिनमें मुख्य रूप से वे पुराने नागरिक अस्पताल के स्थान पर नया आधुनिक अस्पताल बनाने सहित सीएम की घोषणाओं पर कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट अधिकारियों से लेंगे और यह जानकारी लेंगे कि उन कार्यों के सम्पन्न होने की क्या समय सीमा है।

error: Content is protected !!