मूसेवाला हत्याकांड की जांच में लगी पुलिस को इनपुट मिला था कि देवेंद्र राणा उर्फ काला ने पंजाब के रहने वाले 2 संदिग्ध (संभावित हत्यारे) व्यक्तियों केशव और चरणजीत सिंह को 16 व 17 मई को अपने घर पर ठहराया था. प्रियव्रत फौजी और अंकित जांटी की तलाश कर रही है. 

चंडीगढ़ – पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की गत 29 मई की शाम मानसा जिले में गाेलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले 8 मुख्य किरदारों की पहचान पुलिस ने की है. इनमें मनप्रीत भाऊ को पंजाब पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया है. वह पंजाब के मोगा का रहने वाला है. उस पर शूटर्स को गाड़िया मुहैया कराने का आरोप है. दूसरा आरोपी है फिरोजपुर जेल में बंद गैंग्स्टर मनप्रीत मन्ना, जिसको पंजाब पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर ​लेकर पूछताछ कर रही है.

मूसेवाला हत्याकांड में इस्तेमाल कार मनप्रीम मन्ना की है
मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर्स जिस कोरोला कार में सवार थे, वह मनप्रीत मन्ना की ही थी. वह अमृतसर के खुर्सी गांव का रहने वाला है. तीसरा आरोपी ​है रूपा, जो अमृतसर के जोडा गांव का रहने वाला है. मूसेवाला हत्याकांड का चौथा किरदार है प्रियव्रत फौजी, जो हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है. पांचवां आरोपी अंकित जांटी है, जो हरियाणा के सोनीपत जिले के सेरसा गांव का रहने वाला है. इस हत्याकांड में जो अन्य नाम सामने आए रहे हैं, उनमें देवेंद्र राणा उर्फ काला शामिल है, जिसे फतेहाबाद से हिरासत में लिया गया है.

देवेंद्र राणा उर्फ काला पर शूटर्स को पनाह देने का आरोप
मूसेवाला हत्याकांड की जांच में लगी पुलिस को इनपुट मिला था कि देवेंद्र राणा उर्फ काला ने पंजाब के रहने वाले 2 संदिग्ध (संभावित हत्यारे) व्यक्तियों केशव और चरणजीत सिंह को 16 व 17 मई को अपने घर पर ठहराया था. प्रियव्रत फौजी और अंकित जांटी की तलाश कर रही है. सोनीपत के गढ़ी सिसाना का रहने वाला प्रियव्रत फौजी कुख्यात बदमाश है. कुंडली में जांटी रोड स्थित गांव सेरसा के अंकित का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. यह दोनों उसी बोलेरो में पेट्रोल पंप पर तेल डलवाते नजर आए, जिसका इस्तेमाल मूसेवाला की हत्या में हुआ.

फौजी और अंकित ने करवाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या?
हत्या से 4 दिन पहले यह बोलेरो मानसा में नजर आई थी. प्रियव्रत फौजी और अंकित ने मूसेवाला की हत्या की या फिर हत्यारों को सामान मुहैया कराया, इसकी जांच की जा रही है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार राजस्थान से भी जुड़ रहे हैं. राजस्थान पुलिस ने संदीप जाट और दिनेश यादव को गत 2 जून को गिरफ्तार किया था. ये दोनों गुरुग्राम के पटौदी इलाके के रहने वाले हैं. इनसे भी मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा सीकर के गैंग्स्टर सुभाष बराल का भी इसमें नाम सामने आ रहा है. जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंग्स्टर सराज मिंटू से पूछताछ हुई.

दिल्ली के तिहाड़ जेल से भी जुड़े मूसेवाला हत्याकांड के तार
मिंटू के कहने पर मनप्रीत भाऊ ने कोरोला गाड़ी शार्प शूटर्स को मुहैया कराई इसकी चर्चा है. दिल्ली पुलिस ने गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई का रिमांड लेकर पूछताछ की. उसने कहा कि यह काम उसके गैंग का हो सकता है. हालांकि, उसे इस बारे में जानकारी टीवी से मिली. लॉरेंस के करीबी गैंग्स्टर संपत नेहरा से पूछताछ हुई. पंजाब पुलिस उसे तिहाड़ जेल से लेकर आई थी. लॉरेंस से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने नेपाल और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रेड की. यहां मूसेवाला के कातिल शार्प शूटर्स के छिपे होने की आशंका थी. हरियाणा के फतेहाबाद से पुलिस ने पवन बिश्नोई और नसीब खान को पकड़ा है. इन पर मूसेवाला के हत्यारों से मिले होने का शक है. इनके खिलाफ मोगा में भी केस दर्ज है.

error: Content is protected !!