भारत विकास परिषद और प्रज्ञा योग शाला द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग शुद्धि शिविर का समापन

गुरूग्राम:-  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद कल्पना चावला शाखा तथा प्रज्ञा योगशाला द्वारा आयोजित योग शुद्धि के दो दिवसीय शिविर के समापन पर पचास से अधिक योग शिक्षा लेने वाले लाभार्थियों को पौधे बांटकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।   

 भारत विकास परिषद कल्पना चावला शाखा तथा प्रज्ञा योगशाला द्वारा दो दिवसीय आयोजन के चलते शीतला माता रोङ स्थित आकाश पब्लिक स्कूल में आयोजित योग शुद्धि कार्यक्रम में चार दर्जन लाभार्थियों को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया गया। सात वर्षीय बच्ची अनन्या जो अपनी माता और दादी के साथ योग करने आई हुई थी उसने भी मंच के माध्यम से पर्यावरण को बचाने हेतु पेङ लगाओ – जीवन बचाओ नारे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का आहवान किया।

आयोजन मे मुख्य रूप से माननीय विजय अग्रवाल जी, अर्चना गैरा जी, आदर्श आर्या जी,  कुसुम अग्रवाल जी, बी एल अग्ग्र्वाल जी,  राधा जी , अर्निमा जी,  माया जी, प्रज्ञा योगशाला से माननीय गोपाल गुरू जी का योगदान सराहनीय रहा

Previous post

गुरु साहिब ने आत्मरक्षा के लिए की थी जिन मल्ल अखाड़ों की शुरूआत, वहीं से निकला ‘गतका’ बना खेलो इंडिया की शान

Next post

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने मारी टक्कर

You May Have Missed

error: Content is protected !!