संग्राम सिंह कमेटी के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन.
पृथ्वीराज चौहान के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर काटा केक

फतह सिंह उजाला

पटौदी । वीर शिरोमणि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856 वी जयंती के उपलक्ष पर संग्राम सिंह कमेटी के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह आयोजन पृथ्वीराज चौहान धर्मशाला खंडेवला मोड जाटोली में बीती रात संग्राम सिंह कमेटी के अध्यक्ष अनंत सिंह की मौजूदगी में उत्साही युवाओं के द्वारा जोश और उमंग के साथ किया गया । इस मौके पर हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए आयोजन में शामिल युवाओं के द्वारा पृथ्वीराज चौहान के दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
 
इस मौके पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान धर्मशाला परिसर को उत्साही युवकों के द्वारा 2100 दिये जलाकर रोशन किया गया । इसी मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद विक्रम सिंह, कुलदीप, सुभाष व अन्य युवाओं के द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती के उपलक्ष पर केक काटकर उन्हें याद किया। समाज हित की दी गई शिक्षा पर चलने का प्रण करते हुए महाराणा प्रताप जिंदाबाद, महाराणा प्रताप अमर रहे, महाराणा प्रताप अमर रहे, का गगनभेदी जयघोष किया गया । इस मौके पर संग्राम सिंह कमेटी के अध्यक्ष अनंत सिंह ने युवाओं का आह्वान किया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने आजीवन धर्म और देश की रक्षा के लिए संघर्ष किया । उनके लिए जन्मभूमि सर्वाेपरि रही , जन्मभूमि और देश की रक्षा के लिए पृथ्वीराज चौहान ने अंतिम सांस तक बहादुरी के साथ अतताईयों का मुकाबला किया । पृथ्वीराज चौहान का जब भी और कहीं भी नाम लिया जाता है तो एक अलग ही प्रकार की अनुभूति होती है, इसके साथ ही जोश भी हिलोरे लेने लगता है । आज हम सभी का दायित्व बनता है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए समाज से विभिन्न बुराइयों का खात्मा करते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखें।

error: Content is protected !!