प्रदेश के सभी मनोरोग विशेषज्, नोडल अफसर  लीगल अफसर, Mental Health care act के लिए ट्रेन किए गए : डॉ ब्रह्मदीप

गुरुग्राम, 01 जून। हिपा गुरुग्राम के द्वारा मेंटल हेल्थ केयर एक्ट,2017 पर 3 दिवयीय  ट्रेनिंग  कोर्स प् का आयोजन किया  गया। जिसके मुख्य उद्देश्य संपूर्ण हरियाणा के मानसिक विभाग के डिप्टी वी नोडल ऑफिसर को मेंटल हेल्थ केयर एक्ट, 2017 के लिए से जुड़ी सभी जानकारी दे कर उनको टेन्ड करना था । इस ट्रेनिंग की डायरेक्टर आरती डूडेजा थी।

कोर्स के मुख्य ट्रेनर मे डॉ ब्रह्मदीप सिंधु सिविल सर्जन पलवल, परीक्षित सिरोही, मधु शर्मा, विनोद जिंदल, वागेश्वरी देशवाल व ई अरविंद, निमहांस बेगलरू थे। कोर्स की शुरुआत डायरेक्टर आरती डूडेजा के द्वारा कोर्स की प्रस्थपना व आवश्यकता के विषय में बताया।

डॉ ब्रह्मदीप ने आए हुए सभी प्रतिभागियों को, मानसिक स्वास्थ्य व मानसिक बीमारियों का कॉन्सेप्ट, मानसिक बीमारी व मानसिक मंदता के अंतर व इसके नीचे के कारणों को समझाया। इसके साथ-साथ ही इस कोर्स में डॉ सिंधु ने मेंटल हेल्थ केयर एक्ट, 2017 के विषय में पूरी जानकारी सांझा करते हुए , मानसिक विकलांग व्यक्ति के अधिकार, कर्तव्य व सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के विषय में विस्तार से समझाया।

अन्य ट्रेनर में ई अरविंद, फेकल्टी निमहांस बेगलुर ने मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस व मेंटल हेल्थ केयर एक्ट 2017 में राइट टू कॉन्फिडेंसइलिल्टी वी इनपेशेंट केयर के विषय मे विस्तार से बताया । कोर्स का समापन डायरेक्टर आरती डूडेजा के दूबारा ट्रेनर्स व ट्रेनी को सार्टिफिकेट वितीरत करके किया गया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!