हरियाणा सरकार ने पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में 19 सदस्यीय सचिवों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएस) का गठन किया है।

चंडीगढ़, 31 मई – हरियाणा सरकार ने पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में 19 सदस्यीय सचिवों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएस) का गठन किया है।

ईजीओएस का कार्यक्षेत्र राज्य मास्टर प्लान के कार्यान्वयन की समीक्षा और निगरानी करना तथा पायलट आधार पर बुनियादी ढांचे के विकास के लिए क्षेत्र-आधारित दृष्टिकोण में सभी उपयो॒गी सेवाओं के साथ सड़कों, रेल आदि के निर्माण हेतु विभिन्न गतिविधियों के समन्वय के लिए एक प्रक्रिया और एक निश्चित समय सीमा निर्धारित करना है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्त आयुक्त राजस्व तथा बिजली विभाग, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) व वास्तुकला विभाग, ‌ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, वित्त एवं आयोजना विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग और परिवहन विभाग के प्रशासनिक सचिव, हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के प्रबंध निदेशक, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के महानिदेशक या निदेशक और केंद्र सरकार के नामित अधिकारी ईजीओएस के सदस्य होंगे।

इसके अलावा, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक या निदेशक एवं सचिव ईजीओएस के सदस्य सचिव होंगे।

error: Content is protected !!