–प्रदेश में 1001 फरसाधारी तैयार किए जाएंगे- जयहिंद –सभी बिरादरियों का सम्मान करो और सम्मान लो , लेकिन लड़ाई एक दूसरे से नही सरकार से लड़ो– जयहिंद बंटी शर्मा रोहतक- नवीन जयहिंद ने सेक्टर 6 बाग रोहतक में 37 बिरादरी की जनता का मिलन जनसभा का आयोजन किया प्रदेश के अलग अलग जिलों से रोहतक मिलने आए 37 बिरादरी की एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए नवीन जयहिंद ने एक बार फिर खट्टर सरकार पर तीखे बाणों से प्रहार किया नवीन जयहिंद ने खट्टर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पहरावर गाँव मे 22 मई को हुआ 37 बिरादरी का भगवान परशुराम जन्मोत्सव तो सिर्फ एक ट्रेलर था फ़िल्म तो अभी बाकी हैं और यह फ़िल्म गौड़ संस्था की जमीन के कागजात नही देने पर 26 जून को दिल्ली में रिलीज कर दी जाएंगी नवीन जयहिंद ने बताया कि 37 बिरादरी के सहयोग से पहरावर गांव में गौड़ संस्था की जमीन पर सरकार से कब्जा छुटवा लिया हैं जयहिंद ने फिल्मी डायलॉग कहते हुए कहा कि एक कागज के टुकड़े पर मोहर नही लगेगी तो क्या तारा पाकिस्तान नही जाएगा, क्या सरकार पहरावर जमीन के कागज गौड़ संस्था के नाम नही करेगी तो भगवान परशुराम मंदिर नही बनेगा, वही पर मंदिर बनाया जाएगा और अब 37 बिरादरी के सहयोग से 26 जून को दिल्ली में असली दंगल होगा नवीन जयहिंद ने विरोधियो को भी आड़े हाथ लिया जो 22 मई के पहरावर गाँव मे मनाए गए भगवान परशुराम जन्मोत्सव को असफल करने के लिए तरह तरह के ओछे हथकंडे अपनाए हुए थे सोशल मीडिया के माध्यम से अनाप-शनाप बाते कह रहे थे नवीन जयहिंद ने कहा कि पहरावर गाँव मे मनाए गए भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर प्रदेश भर के 1001 फरसाधारियो को बुलावा दिया गया था लेकिन 37 बिरादरी में इतना जोश था कि सरकार की सीआईडी रिपोर्ट के अनुसार 11 हजार फरसाधारी गौड़ संस्था की जमीन को सरकार के कब्जे से छुटवाने के लिए पहुँचे जयहिंद ने सभा मे उपस्थित युवाओ में जोश भरते हुए कहा कि जब खट्टर सरकार को एक नवीन जयहिंद ने इतना परेशान कर दिया हैं तो जल्द ही प्रदेश में 1001 नवीन जयहिंद तैयार किए जाएंगे क्या पता इस अकेले जयहिंद को कब मौत गले लगा ले इसलिए समाज की लड़ाई लड़ने के लिए ऐसे ऐसे 1001 नवीन जयहिंद की जरूरत हैं इसलिए योद्धा बनकर जियो ताकि आने वाली पीढ़ी आपके उदहारण दे जयहिंद का कहना हैं कि अभी तो धर्मयुद कि शुरुवात हुई हैं और युद्ध मे योद्धाओं को लड़ने के लिए न्यौता नही दिया जाता खुद ही योद्धाओं को लड़ाई के लिए तैयार होना पड़ता हैं जयहिंद ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य 37 बिरादरी की लड़ाई लड़ना हैं और 37वी बिरादरी मेरे लिए सबसे अहम हैं राजनैतिक लोग 36 बिरादरी को मानते हैं लेकिन जयहिंद के लिए समाज की 37 बिरादरी हैं जिसमे जाट, ब्राह्मण, यादव, गुर्जर, बनिया, पंजाबी ओर दूसरी अन्य सभी जातियां शामिल हैं जयहिंद ने कहा कि सभी समाज के लोगो को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए और एक दूसरे का सम्मान करो और सम्मान लो आपस में ना लड़कर सरकार से मिलकर लड़ना चाहिए गौरतलब हैं नवीन जयहिंद ने ब्राह्मण समाज के साथ साथ 37 बिरादरियों में जागरूकता लाने का ऐलान किया हुआ हैं जयहिंद का कहना हैं लड़ाई सरकार से लड़ेंगे ओर आपसी समाज के भाई चारे ओर ताने बाने को बिखरने नही देगे क्योकि सरकार तो समाज मे दंगे करवाना चाहती हैं ताकि समाज के लोग एक दूसरे से नफरत करे लेकिन समाज के लोगो को इनके मकसद को समझना होगा और खट्टर सरकार के खिलाफ समाज की सभी बिरादरियों को मिलकर लड़ना होगा और इनके मंसूबे को असफल करना होगा Post navigation थप्पड़ कांड: पहलवान सतेंद्र मलिक ने कोच जगबीर पर लगाए गंभीर आरोप, फेडरेशन से लगाई न्याय की गुहार…….. हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन जिला रोहतक की कोर कमेटी की बैठक आयोजित