*अरविंद बोले- ऐसे नहीं मिलेगी जमीन
*भाटिया ने कहा- भूमि न मिली तो राजनीति छोड़ दूंगा

भारत सारथी

करनाल। करनाल में रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा के दो सांसद आमने-सामने हो गए। भगवान परशुराम जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंच पर कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी के बाद रोहतक से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा और करनाल के सांसद संजय भाटिया ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा दिए।

परशुराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए खासतौर पर रोहतक से पहुंचे BJP के लोकसभा मेंबर अरविंद शर्मा ने मौजूदा सरकार द्वारा रोहतक के पहरावर गांव की जमीन गौड़ ब्राह्मण सभा को न देने का मुद्दा उठाया। जो 15 एकड़ 3 कनाल जमीन है।

उनकी इसी बात का जवाब देते हुए करनाल से भाजपा के लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने कहा कि ये जमीन गौड़ ब्राह्मण सभा की है। अगर गौड़ समाज को जमीन नहीं मिली तो मैं सदा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा। कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही सांसद भाटिया चले गए।

error: Content is protected !!