महर्षि कश्यप के जीवन पर शोध के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में स्थापित की जाएगी चेयर: मनोहर लाल कश्यप समाज की 4 धर्मशालाओं के लिए 44 लाख रूपये की घोषणा, करनाल सेक्टर 14 का चौक और जुंडला राजकीय कालेज का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर रखा जाएगा ‘संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के तहत महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही हरियाणा सरकार समारोह में जुटी भारी भीड़, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट और नारों से गूंजा करनाल का आकाश हरियाणा के इतिहास में पहली बार आयोजित हुआ महर्षि कश्यप जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह चंडीगढ़, 24 मई: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल में आयोजित महर्षि कश्यप जयंती समारोह के दौरान भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कश्यप समाज के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि महर्षि कश्यप के जन्मोत्सव को रिस्ट्रिक्टेड अवकाश की लिस्ट में शामिल किया जाएगा। महर्षि कश्यप की जीवनी पर शोध के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में महर्षि कश्यप चेयर स्थापित की जाएगी जिसके लिए इस वर्ष 15 लाख की राशि विश्वविद्यालय को दे दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि करनाल सेक्टर 14 का चौक महर्षि कश्यप के नाम से होगा तथा जुंडला राजकीय कालेज का नाम महर्षि कश्यप के नाम पर रखा जाएगा। श्री मनोहर लाल ने कहा कि महर्षि कश्यप की जयंती हर साल ऐसे ही राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करके मनाई जाएगी तथा उनके नाम पर एक अंत्योदय कौशल रोजगार केन्द्र भी खोला जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कश्यप समाज की 4 धर्मशालाओं करनाल, कुरुक्षेत्र, बिलासपुर और सफीदों के लिए 44 लाख रूपये अनुदान की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए और सबके समुचित विकास के लिए हर जिले में एक अंत्योदय कौशल विकास केंद्र खोला जाएगा ताकि हुनर को पहचान कर उसे तराशा जाए और युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर खुल सकें। महर्षि कश्यप जयंती पर आयोजित इस राज्य स्तरीय समारोह में उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ जुटी और मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही घोषणाओं के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट और नारों से आकाश को गुंजायमान करती रही। महर्षि कश्यप का प्रेरणादायक व्यक्तित्व सदैव करता रहेगा मानव जाति का मार्गदर्शनइस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि दानवीर कर्ण की नगरी में इस महाआयोजन में शामिल होना उनके लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुनिराज कश्यप महान परोपकारी और प्रजापालक थे और उन्होंने समाज को एक नई दिशा देने के लिए स्मृति ग्रंथ और कश्यप संहिता जैसे महान ग्रंथों की रचना की। ऐसे महान ऋषि का प्रेरणादायक व्यक्तित्व मानव जाति का सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा। श्री मनोहर लाल ने कहा कि कश्यप समाज का इतिहास प्राचीन काल से ही गौरवपूर्ण रहा है। इस समाज ने रामायण काल में निषाद जैसे बलशाली राजा दिये। राजा निषाद ने ही वनवास के समय प्रभु श्री रामचंद्र जी को अपने यहां आश्रय दिया था। भक्त प्रहलाद भी इस समाज की देन हैं। महर्षि कश्यप का वंशज यह समाज, बहादुर और कमेरे वर्ग का समाज माना जाता है। आजादी के आंदोलन में इस समाज की बड़ी सराहनीय भूमिका रही है। इस समाज के लोग साहसी, वीर, परिश्रमी और स्वाभिमानी हैं और लोगों में अपार क्षमताएं हैं। वे क्षमताओं का पूरा उपयोग करके न केवल अपनी कौम का भला कर सकते हैं बल्कि पूरे समाज के विकास में रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं। ‘संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के तहत महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रही हरियाणा सरकारमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि महापुरुषों की जयंतियां राज्य स्तर पर मनाने की पहल हरियाणा सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि हमारे संत-महात्मा, गुरु और महापुरुष न केवल हमारी अमूल्य धरोहर हैं बल्कि हमारी प्रेरणा भी हैं। ऐसी महान विभूतियों की शिक्षाएं पूरे मानव समाज की धरोहर हैं। उनकी विरासत को सम्भालने व सहेजने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इसलिए ‘संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के तहत संतों व महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम हरियाणा सरकार कर रही है। महर्षि कश्यप के अलावा कबीर दास जी, महर्षि वाल्मीकि, डॉ. भीमराव अम्बेडकर और गुरु रविदास जी आदि की जयंती को राज्य स्तर पर मनाया रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश वर्ष को देश भर में मनाने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में गत 24 अप्रैल को पानीपत में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ने दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीदी दिवस 26 दिसम्बर को हर वर्ष ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व और श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भी राज्य स्तरीय आयोजन किये गए। हमने अमर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों ने जो समानता का संदेश दिया है, उसे साकार करने के लिए हमने अनेक ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जिनसे गरीब से गरीब व्यक्ति का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। मिशन अंत्योदय के तहत गरीब परिवारों का उत्थानश्री मनोहर लाल ने कहा कि ‘अन्त्योदय’ के आदर्श पर चलते हुए हरियाणा सरकार प्रदेश में उन परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है जो किन्हीं कारणों से पिछड़े रह गए। सभी वर्गों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इस वर्ष को हम ‘अन्त्योदय उत्थान वर्ष’ के रूप में मना रहे हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री ‘अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’ शुरू की है। इसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान करके उनकी वार्षिक आय कम से कम 1.80 लाख रुपये की जाएगी। इस योजना के तहत अब तक एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले लगभग 2 लाख 49 हजार परिवारों की पहचान की गई है। योजना के तहत दो चरणों में 156 स्थानों पर 570 मेला दिवस आयोजित किए गए, जिनमें 1 लाख 22 हजार परिवार शामिल हुए। अब इसका तीसरा चरण चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि लोगों को सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ घर बैठे ही मिले और उन्हें दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। इसके लिए सभी परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। इस एकमात्र दस्तावेज से सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ अब पात्र व्यक्ति को घर बैठे ही मिलने लगा है। सभी योजनाओं व सेवाओं को पी.पी.पी. पोर्टल के साथ जोड़ा जा रहा है। इस वर्ष अधिकांश सरकारी सेवाएं पी.पी.पी. के जरिये ऑनलाइन मिलनी शुरू हो जाएंगी। अब जन्म-मृत्यु का डेटा भी ऑटो अपडेट होगा। युवाओं की शिक्षा, कौशल व बेरोजगारी का डेटा भी इस पोर्टल पर डाला गया है। हम राशन कार्ड बनाने का काम भी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से करने जा रहे हैं। आरंभ में जिला सिरसा व कुरुक्षेत्र में यह योजना पायलट आधार पर शुरू की गई है। इस नई व्यवस्था के तहत लाभार्थी की आय में परिवर्तन होने पर राशन कार्डों के रंग श्रेणी भी अपने आप बदल जाएगी। यदि कोई व्यक्ति वृद्धावस्था पेंशन के लिए निर्धारित आयु पूरी कर लेता है तो उसे अपनी पेंशन बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से उसकी पेंशन अपने-आप शुरू हो जाएगी। गरीबों को मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजनामुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में गरीबों को मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत 28 लाख से अधिक व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। गरीब परिवार 631 सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं। इसके लिए 434 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति की जा चुकी है। सरकारी अस्पतालों में भी गरीबों को जांच और दवाइयां मुफ्त दी जा रही हैं। ‘सबको शिक्षा’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गरीब परिवारों के विद्यार्थियों के लिए 12वीं कक्षा तक मुफ्त पुस्तकें, वर्दी व लेखन सामग्री देने का प्रावधान किया है। यही नहीं, विभिन्न प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी के लिए उन्हें मुफ्त कोचिंग प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, कई छात्रवृत्तियां भी दी जा रही ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत गरीबों को सितंबर, 2022 तक हर महीने मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन बेघर लोगों की आय 1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है, उनका सर्वेक्षण शुरू किया जा रहा है। अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गों का कल्याणमुख्यमंत्री ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को ‘डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना’ के तहत मैट्रिक के बाद उच्च शिक्षा के लिए कक्षा अनुसार 8 हजार रुपये से लेकर 12 हजार रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के अन्तर्गत मैट्रिकोत्तर कक्षाओं में पढऩे वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को प्रतिमास 230 रुपये से 1200 रुपये तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त, सभी तरह की नॉन रिफण्डेबल फीस की प्रतिपूर्ति की जाती है। सरकार निरंतर अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए काम कर रही है। यही नहीं, ई-गवर्नेस का उपयोग कर गरीब आदमी के लिए सरकार के खजाने से निकला एक-एक पैसा उस तक पहुंचाया जा रहा है। दानवीर कर्ण की नगरी के लिए ऐतिहासिक पल: संजय भाटियाकरनाल के सांसद श्री संजय भाटिया ने कहा कि महर्षि कश्यप जयंती राज्य स्तरीय समारोह करनाल में मनाया जाना दानवीर कर्ण की नगरी के लिए ऐतिहासिक पल है। इस समारोह में लोग अकेले नहीं बल्कि पूरे परिवार के साथ पहुंचे हैं। हम सभी महर्षि कश्यप की संतान हैं। राजनीति करने वालों ने हमें धर्म, पंथ, संप्रदाय के रूप में बांट दिया। हम विभक्त थे तभी 12 हजार सैनिकों के साथ आए बाबर ने इस देश पर कब्जा किया। अंग्रेज व्यापारी बनकर आए थे लेकिन यहां राज किया। शहीदों और गुरुओं ने इन से लडक़र कुर्बानियां दी और आजादी प्राप्त की। 1947 में हमने आजादी प्राप्त कर ली लेकिन उनके इतिहासकारों ने उनके अनुसार इतिहास को लिखा। हमारे महापुरुषों के बारे में नहीं लिखा गया। जो गलतियां हम आजादी से पहले करते रहे, वहीं गलतियां हमने आजादी के बाद भी की। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का संकल्प लिया और इसके तहत देश भर में महापुरुषों के जीवन और उनके विचारों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। श्री संजय भाटिया ने कहा कि महर्षि कश्यप का यह भव्य कार्यक्रम ऐसे ही आने वाले वर्षों में मनाया जाएगा। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ बनाएं संस्कारवान: रामकुमार कश्यपइंद्री के विधायक श्री रामकुमार कश्यप ने कहा कि महर्षि कश्यप की जयंती के पावन पर्व पर कहा कि हमें बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनाना चाहिए। बच्चों को इतना निपुर्ण बनाना है कि वे नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें। उन्होंने कहा कि आज सर्व समाज को स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना है। तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं, इनसे निजात पाने के लिए पर्यावरण को बचाना है। श्री रामकुमार कश्यप ने कहा कि इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी रक्षा भी करनी है। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों को बरसात के दिनों में कम से कम 1 पौधा लगाने का भी आह्वान किया। इस मौके पर अंबाला के सांसद श्री रतनलाल कटारिया, कुरुक्षेत्र के सांसद श्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा, घरौंडा के विधायक श्री हरविंदर कल्याण, पानीपत ग्रामीण विधायक श्री महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक श्री प्रमोद विज, विधायक राम निवास, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, मेयर रेणुबाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री कृष्ण बेदी, पूर्व मंत्री श्री कृष्ण पंवार, पूर्व विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क, एडवोकेट रामकुमार कश्यप व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Post navigation रिटर्निंग ऑफिसर श्री आर.के. नांदल ने आज राज्य सभा की दो रिक्त सीटों को भरने के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब को दिल्ली-मुंबई डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जोडऩे के लिए कनेक्टिंग लाइन बनाने के कार्य में तेजी लाई जाए – मुख्य सचिव