हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग की वोकेशनल एजुकेशन योजना. हेलीमंडी गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम . छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने की योजना. सरकार और शिक्षा विभाग के द्वारा एक दर्जन कोर्स का प्रशिक्षण फतह सिंह उजाला पटौदी । हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव का सिलसिला लगातार जारी है । इसी कड़ी में आईटीआई में दिए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण को अब प्रदेश भर में गर्ल्स स्कूल में छात्राओं को भी दिया जा रहा है । दूसरे सरल शब्दों में प्रदेश भर में बड़ी संख्या में आईटीआई को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कथित रूप से मर्ज कर दिया गया है । इसका एक ही उद्देेश्य है कि छात्राएं पढ़ाई करने के साथ-साथ रोजगार परक शिक्षा ग्रहण करते हुए अपना-अपना स्किल डेवलपमेंट कर सकें । इसी कड़ी में शुक्रवार को हेलीमंडी गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को एक सादा समारोह में ब्यूटी वैलनेस टूल किट उपलब्ध करवाए गए । इस मौके पर हेलीमंडी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश यादव, पालिका पार्षद राजेंद्र गुप्ता, पालिका पार्षद मदन लाल अग्रवाल, पूर्व अध्यापक एवं सीनियर सिटीजन पदाधिकारी सुरेंद्र यादव, मेजबान स्कूल के प्रिंसिपल ब्रह्म प्रकाश , बलराम, ब्यूटी वैलनेस स्किल की प्रशिक्षक प्राध्यापिका रेविता , आईटी की प्राध्यापिका पूजा के अलावा रेनू, कमलेश, सुरेखा , नेहा व अन्य अध्यापक गण भी मौजूद रहे । इस मौके पर मेजबान स्कूल के प्रिंसिपल ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग की योजना के मुताबिक छात्राओं को विभिन्न 13 प्रकार के स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । मेजबान स्कूल में ब्यूटी वैलनेस , आईटी और मीडिया के विषय में प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं । इसी कड़ी में छात्राओं को ब्यूटी वैलनेस टूल किट प्रत्येक टूल किट में औसतन 12 से 15000 की सामग्री उपलब्ध करवाई गई है । इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि कक्षा बारहवीं के बाद में वोकेशनल एजुकेशन प्राप्त करने वाली छात्राएं अपना खुद का व्यवसाय या फिर काम आरंभ कर सके । जिससे कि छात्राएं कक्षा बारहवीं के बाद आत्मनिर्भर बनकर अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़ कर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सकेंगी। ब्यूटी वैलनेस टूल किट प्राप्त करने वाली सभी छात्राएं बेहद प्रसन्न दिखाई दी । छात्राओं के द्वारा बताया गया कि स्कूल में उन्हें प्राध्यापकों के द्वारा संबंधित वोकेशनल एजुकेशन रोजगार परक शिक्षा के विषय में हर प्रकार से प्रशिक्षित किया जा रहा है । इस प्रकार के प्रशिक्षण का भविष्य में अपना स्वयं का रोजगार करने में किसी भी प्रकार की परेशानी भी नहीं होगी । इस मौके पर मेजबान स्कूल के प्रिंसिपल ब्रहम प्रकाश् और हेली मंडी नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश यादव ने छात्राओं का आह्वान किया कि हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग के द्वारा जो भी योजनाएं विशेष रुप से वोकेशनल एजुकेशन या फिर रोजगार परक शिक्षा दी जा रही है। इसका शिक्षा ग्रहण करते हुए भरपूर लाभ उठाना उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है। Post navigation ऑर्बिटल रेल कोरिडोर अवार्ड पर कई गांवों के भू-स्वामी असंतुष्ट … अंडरपास निर्माण कार्य ठप और गुड्स ट्रेन बन गई टेंशन !