पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर अंडरपास निर्माण कार्य व सुविधाओं की अनदेखी.
15 दिन का अल्टीमेटम, इसके बाद इंद्रजीत और रेल मंत्री का फूकेंगे पुतला.
आर्य समाज मंदिर समिति रजि. जटोली ने डीआरएम के नाम सौंपा ज्ञापन.
पटौदी रोड रेलवे स्टेशन फाटक संख्या 46 सी बना गया है जी का जंजाल

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 रेवाड़ी और दिल्ली रेल खंड के बीच में दैनिक यात्रियों की संख्या सहित राजस्व के मामले में महत्वपूर्ण पटौदी रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन अंडर पास का कार्य ठप होने सहित यहां खड़ी रहने वाली गुड्स ट्रेन हजारों लोगों के लिए टेंशन बन गई है । बीते करीब एक महीने से अधिक समय से पटोदी रेलवे स्टेशन के साथ रेलवे फाटक 46 सी बंद होने के कारण आम लोगों का हेलीमंडी और जाटोली के बीच का संपर्क पूरी तरह से टूटा हुआ है । इतना ही नहीं प्लेटफार्म संख्या एक और दो सहित तीन पर अप-डाउन करने वाली विभिन्न ट्रेन से आवागमन करने वाले यात्रियों को उस समय और भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , जब रेलवे ट्रैक नंबर दो और तीन पर अक्सर गुड्स ट्रेन दिन भर खड़ी रखी जाती है ।

इस प्रकार की समस्या को लंबे समय से झेलते चले आ रहे अनेक दैनिक यात्री, दैनिक रेल यात्री संघ , रेवाड़ी दिल्ली रेल यात्री समन्वय समिति व अन्य सामाजिक संस्थाओं, संगठनों के द्वारा विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही रेलवे के संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार ज्ञापन और रिमाइंडर दिए जा चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान होने के विपरीत समस्या दिन-प्रतिदिन आम जनमानस के लिए टेंशन बढ़ती जा रही है । हालांकि बीते दिनों एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी दैनिक यात्रियों और रेल यात्री संघ के द्वारा दिया गया, फिर भी समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा । ऐसे में जाटोली क्षेत्र के लोगों के द्वारा स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी गई है कि 15 दिन में पटौदी रेलवे स्टेशन पर अंडरपास का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ और साथ ही यहां पर दिनभर खड़ी रहने वाली गुड्स ट्रेन को अन्य स्टेशन पर खड़ी करने की व्यवस्था नहीं की गई तो सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सहित केंद्रीय रेल मंत्री का पुतला फूंका जाएगा। इतना ही नहीं यह भी कहा गया है कि लोगों के सब्र का बांध टूट गया तो ऐसे में पटौदी रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर धरना भी दिया जा सकता है ।

इन्हीं प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए संडे को आर्य समाज मंदिर समिति जटोली रजिस्टर्ड के तत्वाधान में उत्तर रेलवे दिल्ली डिवीजन के डीआरएम के नाम पटौदी रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया । पटौदी रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने आश्वासन दिलाया कि बिना देरी के संबंधित ज्ञापन और मांगों को रेलवे के संबंधित अधिकारियों के पास समस्याओं के समाधान के लिए भेज दिया जाएगा।

इस मौके पर ज्ञापन सौंपने के उपरांत प्रतिनिधिमंडल में शामिल कमांडर योगेश सिंह, हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन जगदीश, प्रधान राज सिंह चौहान, अशोक सिंह चौहान, सूबेदार किशोर सिंह चौहान, रवि कुमार, कप्तान जनक सिंह, कप्तान कर्मवीर सिंह जांगू, एसएस चौहान , नेवल ऑफिसर बहादुर सिंह, कप्तान सोमदत्त सिंह चौहान, यशपाल चौहान, दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष एवं डीआरयूसीसी मेंबर योगेंद्र सिंह चौहान , सूबेदार कंवरपाल सिंह, रामनिवास इत्यादि ने बताया कि पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर फाटक 46 सी जाटोली और हेलीमंडी के बीच आवागमन का महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है । अधिकांश सरकारी संस्थान, स्कूल, बैंक, नगर पालिका कार्यालय, सरकारी बीज की दुकान, अनाज मंडी, सब्जीमंडी, दूसरी तरफ हेली मंडी तथा पटौदी में मौजूद हैं । पटोदी रेलवे स्टेशन पर अक्सर सुबह से शाम तक यहां रेलवे फाटक पर ही गुड्स ट्रेन खड़ी रखी जा रही है , इस विषय में अनेकों बार रेलवे प्रशासन को अवगत कराते हुए अनुरोध किया जा चुका है कि अनावश्यक रूप से पटोदी स्टेशन पर गोश्त ट्रेन को नहीं रोका जाए गुड्स ट्रेन के खड़े रखे जाने के कारण नियमित अंतराल पर ट्रेन की चपेट में आने के कारण अनेक लोग अपनी जान भी खो चुके हैं । कई परिवारों के सामने इस प्रकार के हादसों के बाद रोजी रोटी का गंभीर संकट भी बना हुआ है।

आपात स्थिति में बुजुर्ग, प्रसूता महिला, रोगी को उपचार के लिए ले जाने के लिए 4 से 5 किलोमीटर का अनावश्यक रूप से चक्कर लगाकर पहुंचना पड़ता है । यदि फाटक बंद नहीं हो तो 5 से 10 मिनट में जरूरतमंद को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकती है । इसी प्रकार से स्कूलों में आवागमन करने वाले छोटे बच्चों को अक्सर ट्रेनों के नीचे से आने जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । पेंशन लेने के लिए पालिका कार्यालय या फिर पोस्ट ऑफिस में आने जाने के लिए भी बुजुर्गों को मजबूरी में यहां फाटक पर खड़ी रखी गई ट्रेनों के नीचे से आना जाना पड़ रहा है । दूसरी ओर रेलवे फाटक 46 सी पर बनाए जाने वाले अंडरपास का निर्माण कार्य बीते करीब 2 महीने से अज्ञात कारणों से ठप है । इससे पहले भी यहां पर अंडरपास का निर्माण कार्य बीच-बीच में लंबे समय के लिए संबंधित ठेकेदार के द्वारा बंद रखा जा चुका है। जिसके कारण अंडरपास निर्माण में अनावश्यक रूप से देरी होने का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं का संबंधित रेलवे अधिकारी जल्द से जल्द समाधान करवाएं समाधान नहीं होने की स्थिति में जटोली के निवासी पटौदी रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक पर धरना देने के लिए मजबूर होंगे और इसकी जवाबदेही सहित जिम्मेदारी पूरी तरह से रेल मंत्रालय और संबंधित रेल अधिकारियों की ही होगी। 

error: Content is protected !!