चण्डीगढ, 25मई:-हरियाणा रोङवेज कर्मचारी एकता युनियन के राज्य प्रधान बलवान सिंह दोदवा,चेयरमैन गुरदीप सिंह, आडिटर चन्द्रभान सोलंकी,प्रैस सचिव राजकुमार, पंचकूला डिपो के प्रधान नायब सिंह व सचिव निर्मल सिंह ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए बताया कि 27 मई को पंचकूला डिपो में होने वाले चक्का जाम को गैर-कानूनी बताते हुए महाप्रबंधक ने नोटिस देते हुए युनियन को धमकी दी है कि अगर चक्का जाम करने का फैंसला वापिस नहीं लिया तो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। लेकिन युनियन महाप्रबंधक की गीदङ भभकियों से डरने वाली नहीं है। युनियन द्वारा दिया गया नोटिस तथ्यों पर आधारित तथा सत्य है। दोदवा ने बताया कि चाहिए तो ये था कि युनियन ने जो आरोप लगाकर नोटिस दिया है उस पर बैठक बुलाकर बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने का कोई प्रयास किया जाता लेकिन ऐसा करने की बजाय नोटिस के माध्यम से तरह-तरह की धमकियां देकर दिये गये नोटिस को वापिस लेने का दबाव बनाया जा रहा है जो ट्रैड युनियन के अधिकारों का हनन है। परिवहन अधिकारियों की निजी संचालकों से सांठगांठ होने के कारण सरेआम सरकारी कर्मचारियों की पिटाई करवाते हैं तथा विरोध करने पर उच्च अधिकारियों पर झूठी रिपोर्ट करके युनियन नेताओं पर कार्यवाही करवाते हैं। युनियन अभी तक यह नही समझ पाई है कि परिवहन अधिकारी सरकारी कर्मचारियों के संरक्षक हैं या निजि संचालकों के। परिवहन अधिकारियों के रवैए से साफ जाहिर होता है कि ये कहीं न कहीं भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। परिवहन अधिकारियों के इस रवैए से कर्मचारीयों में काफी रोष है। उन्होंन कहा कि युनियन इस तरह के दबाव में आकर जब तक नोटिस वापिस नहीं लेगी तब तक युनियन प्रतिनिधियों से बातचीत होकर कोई समाधान नहीं निकल जाता। अगर समय रहते परिवहन के उच्च अधिकारियों ने युनियन की बैठक बुलाकर लगाए गये आरोपों के तहत समाधान निकालने का प्रयास नहीं किया तो किसी भी सूरत में नोटिस वापिस नहीं लिया जायेगा तथा 27 मई को हर हाल में पंचकूला डिपो में चक्का जाम होगा,जिसमें पुरे प्रदेश से रोङवेज के सैंकङो कर्मचारी हिस्सा लेंगे। चक्का जाम से सरकार को हुए किसी भी तरह के नुकसान, वित्तीय हानी व जानमाल के नुकसान तथा परिवहन सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने में बाधा आने पर पूर्ण रूप से डिपो महाप्रबंधक व परिवहन के उच्च अधिकारी जिम्मेदार होंगे न कि कर्मचारी। Post navigation राजनैतिक शुचिता के लिए मील का पत्थर साबित होगा गंगाजल अभियान : विधायक नीरज शर्मा भाजपा गठबंधन सरकार युवाओं को नौकरी देने की बजाय नशे की आग में झोंक रही है: अभय सिंह चौटाला