22 मई 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में कहा कि 29 मई को भूपेन्द्र सिंह हंड्डा के नेतृत्व में फतेहाबाद में होने वाला कांग्रेस के विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम से हरियाणा प्रदेश में बदलाव की ऐसी बयार चलेगी जो भाजपा-संघ की लाख तिकडमों के बाद भी रूकने वाली नही। विद्रोही ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से 29 मई को फतेहाबाद से भाजपा सरकार के पतन और अक्टूबर 2024 में प्रदेश में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने का एक तरह से शंखनाद होगा। कांग्रेस नेतृत्व द्वारा प्रदेश नेतृत्व में संगठनात्मक बदलाव व भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में भाजपा-संघी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संघर्ष करने को हरी झंडी देने के बाद से ही प्रदेश में जो बदलाव की शुरूआत हो गई थी, वह 29 मई की फतेहाबाद में होने वाले विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम के बाद ऐसी आंधी का रूप लेगी जो भाजपा खट्टर संघी सरकार को प्रदेश से उखाड़कर ही रूकेगी। 

विद्रोही ने कहा कि 31 मई व 1 जून को चंडीगढ़ में होने वाले हरियाणा कांग्रेस चिंतन शिविर में तय लाईन के अनुसार जून माह से कांग्रेस कार्यकर्ता केन्द्र की मोदी-भाजपा सरकार व हरियाणा की भाजपा-खट्टर सरकार की जनविरोधी, फासिस्ट, साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ सड़कों पर निकलकर ऐसे जनआंदोलन की शुरूआत करेंगे जो लोकसभा चुनाव 2024 व हरियाणा विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2024 तक निरन्तर जारी रहेगा। कांग्रेस कार्यकर्ता आमजनों से घर-घर जाकर सम्पर्क करके ना केवल उनसे व्यक्गित रूप से जुड़ेंगे अपितु जनमुद्दों को लेकर सड़कों पर संघर्ष भी करेंगे। विद्रोही ने कहा कि जून माह के बाद प्रदेश मेें कांग्रेस एक नये आक्रमक जनमुखी स्वरूप में मिलेगी जो प्रदेश के कोने-कोने में जनमुद्दों, जनहितों के लिए लगातार सड़कों पर संघर्ष करके आमजनों को मोदी-भाजपा-संघी सरकार की फासिस्ट, जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लामबद्ध करेगी। 

error: Content is protected !!