2019 में ईडी कर चुकी तेजाखेड़ा फार्म का हिस्सा सील भारत सारथी आय से अधिक संपत्ति मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके दोनों बेटों अजय चौटाला और अभय चौटाला की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल चौटाला के अलावा इन दोनों पर भी आय से अधिक संपत्ति के केस दर्ज हैं। तीनों पिता-पुत्रों पर सीबीआई ने यह केस उस समय दर्ज किए थे जब केंद्र के अलावा हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार थी। इन्हीं में से एक मामले में ओपी चौटाला को शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने दोषी करार दे दिया। 2019 में सील हुआ तेजाखेडा फार्म हाउस का एक हिस्सापूर्व सीएम ओपी चौटाला के सिरसा जिले में पड़ते तेजाखेड़ा फार्म हाउस के एक हिस्से को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने 4 दिसंबर 2019 को सील कर दिया था। सुबह 7 बजे कार्रवाई करने पहुंचे ईडी अधिकारियों के साथ उस समय सीआरपीएफ के जवान भी थे। उसके बाद ईडी ने पूर्व सीएम की पत्नी स्नेहलता और पुत्रवधू कांता चौटाला की संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाया। चौटाला परिवार ने तब पूरी कारवाई को राजनीति से प्रेरित बताया था। इनेलो के लिए बड़ा झटकाजेबीटी घोटाले में ओपी चौटाला 23 जून 2021 को ही 10 साल की सजा पूरी करके जेल से बाहर लौटे हैं। हालांकि उन्हें इस सजा में दिव्यांगता के कारण छूट भी मिली। दुष्यंत चौटाला के अलग पार्टी बना लेने के बाद ओपी चौटाला के जेल से लौटने के बाद उम्मीद जगी थी कि इनेलो आने वाले दिनों में दोबारा खड़ी हो सकती है लेकिन अब आय से अधिक संपत्ति से जुड़े केस में उनके दोषी करार दिए जाने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। अधिकतम 7 साल की जेलचंडीगढ़ के एडवोकेट तरमिंदर सिंह कहते हैं कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में अधिकतम सात साल और न्यूनतम तीन साल की सजा का प्रावधान है। 3 साल की सजा होने पर आरोपी को उसी दिन बेल मिल जाती है। यदि सजा 3 साल से एक भी दिन ज्यादा हो तो जमानत का प्रावधान नहीं है। Post navigation तुरंत प्रभाव से 4 आईएएस और 16 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता आमजनों से घर-घर जाकर सम्पर्क कर जनमुद्दों को लेकर सड़कों पर संघर्ष भी करेंगे : विद्रोही