गुरुग्राम। शनिवार को नागरिक अस्पताल के सौजन्य से टीआई प्रोजेक्ट जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रवासी मजदूरों और ट्रक ड्राइवरों के लिए कोरोना रोधी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसके बाद मानेसर में हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों और प्रवासी मजदूरों के लिए ही वैक्सीनेशन ड्राइव की गई।

 इस कैंप और ड्राइव के माध्यम से कोवैक्सीन की पहली डोज 36, दूसरी डोज 2 और कोविशिल्ड की पहली और दूसरी डोज 18 और 12 तथा बूस्टर डोज 13 लगाई गई। इस वैक्सीनेशन ड्राइव और कैंप में नागरिक अस्पताल की टीम से डीटीओ डा. सुशीला, नर्सिंग ऑफिसर नीलम मल्होत्रा, शुभलता के अलावा डा. प्रतीक, डा. प्रशांत, डा. राहुल मौजूद रहे। टीआई रेडक्रॉस टीम से प्रोजेक्ट मैनेजर रजनी कटारिया, ओआरडब्ल्यू सुषमा रानी, रोहिताश शर्मा, सत्यवान मौजूद रहे। आईसीटीसी विभाग से सीनियर काउंसल डा. शिखा गर्ग का सहयोग रहा। सचिव कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास कुमार ने टीम के कार्यों की सराहना की।

error: Content is protected !!