पटौदी हुडा सेक्टर में जल्द ही प्लाटों की भी लगेगी बोली. पटौदी नगरपालिका सामुदायिक भवन में लगाया खुला दरबार. 46 डिग्री तापमान के बीच दरबार में पहुंची करीब 200 शिकायतें. आगामी खुले दरबार में इंतकाल व जमाबंदी का होगा समाधान फतह सिंह उजाला पटौदी । पटौदी के हुडा सेक्टर में डिग्री कॉलेज की अधिकारिक स्वीकृति के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री कंवरपाल का पटौदी क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि पटौदी के हुडा सेक्टर में प्राइवेट अस्पताल के लिए भी जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी । शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का होना भी हुडा सेक्टर की एक जरूरत महसूस की जा रही है । उन्होंने कहा जल्द ही हुडा सेक्टर में प्लाटों की भी बोली लगाई जाएगी । यह बात एमएलए जरावता ने पटौदी में शुक्रवार को खुला जनता दरबार मैं शिकायतें सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही । 46 डिग्री तापमान के बावजूद पटौदी नगर पालिका के सामुदायिक भवन में खुला जनता दरबार में करीब 200 शिकायतें बिजली ,पानी, जमीनों की जमाबंदी, इंतकाल, पुलिस विभाग, आंगनवाड़ी केंद्र, पालिका दुकानोंके मालिकाना हक के लिए व अन्य विभागों से संबंधित शिकायत और समस्याएं स्थानीय निवासियों सहित देहात से आए लोगों के द्वारा रखी गई। खुला दरबार में रखी गई शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए समाधान करने के मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कुछ शिकायतों के संदर्भ में एमएलए जरावता ने भाजपा संगठन के ही पदाधिकारियों की जिम्मेदारी लगाते हुए शिकायत कर्ताओं की संतुष्टि सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिए । इतना ही नहीं कुछ शिकायतों के मामले में उन्होंने शिकायतकर्ता से स्पष्ट कहा कि वह स्वयं मौके का मुआयना कर समस्या को जानेंगे और इसके बाद जो भी कार्रवाई संभव होगी वह की जाएगी। इस मौके पर बिजली विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे । इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि आगामी खुला दरबार राजस्व कार्यो से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए ही लगाया जाएगा। इस खुले दरबार में केवल मात्र ऐसी समस्याओं और शिकायतों को सुनते हुए समाधान किया अथवा कराया जाएगा जोकि जमीनों के इंतकाल या फिर जमाबंदी सहित जमीनों के मामलों को लेकर लिखा पढ़ी में मानवीय भूलवश कोई गलती अथवा त्रुटि रह गई है । उन्होंने कहा इस प्रकार की छोटी-छोटी भूल या त्रुटि की वजह से लोगों को गंभीर और बड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है । हालांकि राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन किया जा चुका है , फिर भी इस बात के प्रयास किए जाएंगे ऐसे लोगों अथवा ग्रामीणों की समस्याओं और परेशानी का राजस्व विभाग के अधिकारियों को एक साथ बुलाकर इंतकाल जमाबंदी या फिर मानवीय भूल सहित त्रुटि का सुधार किया जा सके । यह बात भी बहुत मायने रखती है कि जब भी एमएलए जरावता के द्वारा खुला जनता दरबार लगाया जाता है तो उम्मीद से अधिक शिकायतें और समस्याएं लोगों के द्वारा लाई जाती हैं । यह क्यों और किन कारणों से होता है ? इस विषय पर भी गंभीरता से चिंतन सहित मंथन करने की जरूरत है । इस मौके पर पटौदी नगर पालिका के चेयरमैन चंद्रभान सहगल, वाइस चेयरमैन जर्मन सैनी, राधेश्याम मक्कड़, अशोक शर्मा, रवि गांधी, इमरान खान, कृष्ण यादव माजरा, सत्यप्रकाश सरपंच, यादवेंद्र गोगली शर्मा सरपंच, राममूर्ति गोठवाल, दयाराम , तेजभाान तलहाटी,सुनील गर्ग, धर्मेंद्र यादव, मनाज जनौला, रविद्र, सहित अनेक समर्थक और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे Post navigation बीजेपी के आठ साल का लेखा जोखा, छल, प्रपंच, पाखंड, झूठ और धोखा : सुनीता वर्मा …पेड़ ही तो काटा है, किसी ने जुबान तो नहीं काट ली !