‘सोशल इंजीनियरिंग’ फॉर्मूले से पार्टी संगठन में 50 फीसदी हिस्सेदारी मिलने से वंचित तबका होगा मुख्य धारा में शामिल

पटौदी, 18/5/2022 :- ‘राजस्थान के उदयपुर में संपन्न हुए कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर में पार्टी के सर्वोच्च नेतृत्व ने देश के पिछडों, अतिपिछडों, अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं व आदिवासियों के हितों की खातिर जो अहम फैसले लिए वो सराहनिए व प्रशंसनीय हैं।’ उक्त बातें महिला कांग्रेस नेत्री सुनीता वर्मा ने प्रेस के नाम जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होनें इन वंचित तबके के लोगों की इस चिंतन शिविर में मजबूत पैरवी करने पर पार्टी के सांसद के. राजू जी और अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमेन राजेश लिलोठिया जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कमजोर तबके के लोगों को अच्छा संदेश देने के लिए आपने कांग्रेस को जो ‘सोशल इंजीनियरिंग’ का फॉर्मूला सुझाया है उसके निश्चित रुप दूरगामी सुखद परिणाम निकालेंगें, उन्होनें कहा कि इससे संगठन में सभी स्तरों पर अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने का जो फैसला पार्टी द्वारा लिया गया है वो इन वंचित वर्ग के लोगों को पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा।

महिला कांग्रेस नेत्री ने इन फैसलों पर पार्टी सुप्रीमों का आभार जताते हुए कहा की ये वर्ग राजनीतिक रुप से बहुत ही कमजोर व पिछड़े हैं, जिसके कारण इन्हें उचित राजनीतिक भागीदारी नही मिल पाती, अब कांग्रेस के चिंतन शिविर में इनके हितों में लिए गए फैसले इनकी दशा और दिशा बदलने में कारगर साबित होंगें।

वर्मा ने कहा कि कांग्रेस अब संसद एवं विधान सभाओं में महिलाओं को आरक्षण देने के साथ ही इसमें अनुसूचित जाति/ जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों की महिलाओं को अलग आरक्षण देने का जो प्रावधान करेगी वो बहुत ही सराहनिए व प्रशंसनीय है। उन्होनें प्रेस के नाम लिखे पत्र में पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पिछड़ा, वंचित व दलित समुदाय के हितों को समझने व इनका विश्वास जीतने के लिए पार्टी अध्यक्ष के अधीन एक सामाजिक न्याय सलाहकार समिति बनाये जाने का फैसला पार्टी नेतृत्व का बहुत ही सही कदम है।

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों को ब्लॉक कमेटी से लेकर कांग्रेस कार्य समिति तक सभी समितियों में 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देने का फैसले की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होनें बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की वो इन वर्गों के हितों पर लगातर कुठाराघात कर रही है, आरक्षण के विरुद्ध असंवैधानिक क्रीमिलेयर अधिसूचना जारी करके व निजीकरण को बढावा देकर इन वर्गों के आरक्षण व संवैधानिक अधिकारों को खत्म करने पर तुली हुई है।

कांग्रेस नेत्री ने नव संकल्प चिंतन शिविर में एग्रीकल्चर कमेटी के संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी द्वारा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी को किसान हित में बनाई जो विस्तृत रिपोर्ट सौंपी उसमें किसानों के एमएसपी की कानूनी गारंटी, एमएसपी कानून स्वामीनाथन कमीशन के C-2 फॉर्मूले के आधार पर देने और एमएसपी कानून सभी फसलों पर लागू करने तथा कर्ज माफी से कर्ज मुक्ति की और कैसे बढा जाए इस बारे विभिन्न किसान संगठनों की सलाह से लिए हुए जो सुझाव उन्हें दिए वो भी बहुत ही बेहतर व प्रशंसनीय हैं। उन्होनें कहा कि पार्टी द्वारा राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में देश से नफरत को मिटाकर राष्ट्र को प्रेम, अहिंसा के रास्ते पर ले जाने के लिए जो ‘भारत जोड़ो’ यात्रा देशभर में निकाली जायेगी वो बहुत ही अहम होगी जो पुरे भारत को आपसी प्रेम, भाईचारे के एकता के सूत्र में पिरोयेगी।

error: Content is protected !!