जननेता बनने के चक्कर में पर्यावरण संरक्षण नेता नवीन गोयल ने बीजेपी को दिखाया आईना पटौदी, 17/5/2022:- ‘खट्टर सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने एवं सांसद, स्थानीय विधायक व निगम पार्षद द्वारा जनता की समस्याओं के प्रति आँखें मूंद लेने की पोल खोलते हुए बीजेपी नेता नवीन गोयल ने अपनी पार्टी की जिला कार्यकारिणी को धत्ता देते हुए सरकार की अनियमितताओं और उसके भ्रष्टाचार से आजिज़ आकर आज खुद को जनहितैषी साबित करने के मकसद से एचएसवीपी एस्टेट ऑफीसर- 2 को सामुदायिक केंद्र की समस्या को लेकर जो ज्ञापन सौंपा है उससे साबित होता है की भाजपा में सब कुछ समान्य नही चल रहा, इनमें सरफुटौवल की स्थित है जो जल्द सडकों पर आने वाली है।’ उक्त बातें महिला कांग्रेस नेत्री सुनीता वर्मा ने प्रेस के नाम जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होनें कहा कि पिछ्ले आठ साल से बन्द पड़े सैक्टर 43 के सामुदायिक केंद्र की पर्यावरण संरक्षण विभाग के बीजेपी नेता नवीन गोयल द्वारा सुध लेना अच्छी बात हैं, किन्तु कहीं ये जनहित के मुद्दे उठा कर उनके द्वारा केवल औपचारिकता भर जनता में नायक बनने का उनका कुत्सित प्रयास तो नही? वर्मा ने कहा कि अगर वो सच में ही इस बीजेपी राज में त्रस्त जनता का भला चाहने वाले हैं तो क्या वो बढती महंगाई, आसमान छूती तेल कीमतों, बेरोजगारी, बिजली व पीने के पानी का संकट तथा गुरुग्राम में व्याप्त गन्दगी की समस्या को लेकर भी खट्टर को ज्ञापन देंगें क्या? कांग्रेस नेत्री ने कहा कि बीजेपी नेता ने जिस सामुदायिक केंद्र की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया है वो साबित करता है की जब उनकी न्याय की बात नही सुनी गई तो आखिर में उन्होनें पार्टी के अनुशासनात्मक डंडे का डर त्याग कर जिला नेतृत्व को दरकिनार करके ज्ञापन देने को मजबुर होना पड़ा और मामला जनता के सामने लाना पड़ा की सरकार जनता के पैसों से बने सामुदायिक केंद्र को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने हुए कुछ अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है, उन्होनें कहा कि ये सब तब हो रहा है जब खुद सीएम यहां की कष्ट निवारण समिति के चेयरमैन हैं। महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री ने कहा की इस ज्ञापन द्वारा बीजेपी नेता ये स्वीकार रहे हैं की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की बात करने वाली बीजेपी सारे सिस्टम को ठेके पर चलाते हुए आकन्ठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और पिछ्ले आठ वर्षों से प्रदेश में अन्धेरगर्दी मची हुई है। उन्होनें जनता के मुददों की बात उठाने पर नवीन गोयल की हिम्मत की दाद देते हुए कहा की अगर भ्रष्ट बीजेपी में रहते हुए उनकी अंतरात्मा जाग गई है तो उनका कांग्रेस में स्वागत है, और कांग्रेस पार्टी जनता के हितों की खातिर उनके संघर्ष में उनके साथ है। Post navigation मामला नाबालिग छात्रा से जबरन शादी करने की धमकी देने का……..अश्लील इशारे, जबरन खींचे अंतरंग फोटो कांग्रेस चिंतन शिविर से पिछडों, वंचितों व दलितों की बदलेगी दशा, बढेगी राजनीतिक भागीदारी : सुनीता वर्मा