-पशुओं के लिए चारा-पानी, पक्षियों के लिए दाना-पानी का कर रहे प्रबंध गुरुग्राम। राष्ट्र संत तरुण सागर के आने वाले 26 जून के जन्म दिवस को अहिंसा क्रांति के रूप में मनाया जाएगा। इसी के उपलक्ष्य में जैन समाज सेक्टर-14 के प्रधान एवं जीतो संस्था के सलाहकर व रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर रविंद्र जैन द्वारा पशुओं के लिए चारा-पानी और पक्षियों के लिए दाना-पानी का प्रबंधन किया जा रहा है। गुरुग्राम से लेकर दिल्ली तक वे यह सेवा कार्य कर रहे हैं। गुरुग्राम के लेजरवैली पार्क व अन्य स्थलों पर उन्होंने पक्षियों के लिए दाना-पानी घोंसले लगाए। अब उन्होंने राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन के दिल्ली में हुमायूं रोड स्थित निवास पर जाकर पेड़ों पर घोंसले उनके हाथों लगवाए। डा. अनिल जैन ने उनके इस प्रयास की सराहना की। रविंद्र जैन ने बताया कि यह अभियान 26 जून तक चलेगा। Post navigation गला घोट मोबाइल-नकदी लूटने वाले दो को दबोचा प्रबंधन नहीं कर रही है समझौते का पालन