कहा आक्रोशित जनता भाजपा नेताओं का जिस तरह स्वागत कर रही है सरकार को सबक लेना चाहिए गुड़गांव 16 मई – आम जनता को लगातार महंगाई की मार मारने पर जुटी भाजपा की सरकार ने गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी करने के बाद अब सीएनजी के दाम बढ़ा दिए है, पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के बाद आम जनता अपने वाहनों में सीएनजी लगवा रहे थी, आम जनता जैसे तैसे गुजारा करने का प्रयास ही कर रही थी कि भाजपा की सरकार ने सीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी करके यह जता दिया कि देश में महंगाई से अभी छुटकारा मिलने वाला नहीं है, यह कहना है कांग्रेस नेता पंकज डावर का. पंकज डावर ने कहा कि अब तो भाजपा के नेता कहने भी लगे हैं कि अच्छे दिन चाहिए तो महंगाई तो बढ़ेगी ही, प्रदेश में बढ़ती महंगाई बढ़ते भ्रष्टाचार और तोड़फोड़ वाली इस सरकार से जनता इतनी आक्रोशित हो चुकी है पंकज डावर ने कहा कि हमने हाल में ही बयान दिया था कि आम जनता भाजपा नेताओं के स्वागत का इंतजार कर रही है अब वही हो रहा है, भाजपा के नेता जहां जा रहे हैं जनता उनका अच्छी तरह से स्वागत कर रही है पंकज डावर ने कहा कि अब जनता डरने वाली नहीं है भाजपा नेताओं ने और भाजपा की सरकार ने जैसा बोया है वैसा तो काटना ही पड़ेगा, पंकज डावर ने कहा कि जब पेड़ बबूल के बोए हो तो आम का फल थोड़ी मिलेगा, अब भाजपा के नेता और सरकार आम जनता के गुस्से से भी निपटने के लिए तैयार रहें, अभी तो छोटे-छोटे नेताओं का यह हाल है, आने वाले समय में बड़े नेताओं का पब्लिक क्या हाल करेगी यह भी भाजपा के बड़े नेता भली-भांति समझ रहे हैं, शायद भाजपा के नेता इसीलिए जनता के बीच जाकर कोई कार्यक्रम करने से कतरा भी रहे हैं, Post navigation भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर गुरूद्वारा रोड़ पर अतिक्रमण के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई